तलैया मोहल्ला बना ताल,गंगा नगर में गंदे पानी का संगम

FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: नगर पालिका की ओर से शहर की सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। काफी समय से नालों की सफाई नहीं हो सकी है, जिससे मुहल्लों में जलभराव हो गया। इससे गंदगी फैल गई। ऐसे में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
शहर में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। सफाई कर्मी वार्डों से कूड़ा नहीं उठा रहे हैं। ऐसे में शहर के तमाम इलाकों का बुरा हाल है। रविवार को नगर के गंगानगर,तलैया मोहल्ला,नरकसा,कछियाना व मदारबाड़ी में नाला चोख होनें से जलभराव हो गया है| जबकि नाला सफाई में लाखों का वजट आया था| ऐसे में बाजार में गंदगी फैल गई। गलियों में पानी भर गया, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। सबसे ज्यादा दिक्कत बाजार आने जाने वालों को हुई। कीचड़ होने की वजह से लोगों को गंदगी के बीच ही खरीदारी भी करनी पड़ी। वहीं, शहर के अन्य इलाकों का भी यही हाल है, जिससे साफ है कि पालिका सफाई को लेकर गंभीर नहीं हैं।
गंगानगर निवासी अखिलेश कुमार ने बताया कि उनके घर पर विवाह का कार्यक्रम है|लेकिन जलभराव से खड़े होने तक की जगह नही बची है| जिससे लोगों में आक्रोश है| कई मन्दिर भी जलमग्न है| गंदा नाली का पानी मन्दिरों में प्रवेश कर गया है|