जैन मन्दिर के 5 ताले तोड़कर एक लाख की नकदी साफ

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद: बीती देर रात आखिर लोकसभा चुनाव के बाद चोरों ने नगर में फिर अपनी आमद करा दी| चोरों ने जैन मंदिर के पांच ताले तोड़कर तकरीबन एक लाख की नकदी साफ कर दी गयी| जिससे जैन समुदाय में जमकर आक्रोश है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सधबाडा में श्री नेमिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर में बीती देर रात चोरों ने मेंन गेट सहित पांच ताले तोड़ कर मन्दिर के भीतर प्रवेश किया| जिसके बाद चोरों ने मन्दिर में रखे दानपात्र को तोड़ दिया और उसमे रखे लगभग एक लाख रूपये की नकदी साफ़ कर दी|
सुबह तडके मन्दिर का माली वीरेंद्र जब मन्दिर खोलने पंहुचा तो उसे घटना की जानकारी हुई| उसने मन्दिर कमेटी के पदाधिकारियों को अवगत कराया| जिसके बाद कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद जैन, महामंत्री प्रदीप जैन व राहुल जैन आदि मौके पर आ गये|
राहुल जैन ने कोतवाल के सीयूजी नम्बर पर सूचना देनें का प्रयास किया लेकिन फोन रिसीब नही हुआ| इसके बाद राहुल ने एसपी डॉ० अनिल मिश्रा को सूचना दी| एसपी के सूचना देनें के बाद कुछ पुलिस कर्मी सादा कपड़ो में मौके पर पंहुचे और जाँच पड़ताल की| मन्दिर में चोरी होने  की घटना से जैन समाज में आक्रोश है|राहुल जैन ने बताया कि महामंत्री दिलीप जैन के द्वारा पुलिस को तहरीर दी जा रही है| यदि जल्द घटना का खुलासा नही होता है तो कार्यवाही की जायेगी|