गढ्ढा मुक्त करने को ठंडी सड़क जाम

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:बीते लम्बे समय से निर्माण ना होने से सुर्ख़ियों में रही शहर की ठंडी सड़क पुन: चर्चा में है | जिसके चलते उसे गढ्ढा मुक्त करने के लिये विश्व हिन्दू महासंघ ने सड़क पर जाम लगाकर धरना दिया| एसडीएम सदर के आश्वासन के बाद तकरीबन दो घंटे के बाद धरना व जाम समाप्त हुआ|

विश्व हिन्दू महासंघ ठंडी सड़क तिराहे के निकट सड़क के बीचो बीच धरने पर बैठ गया| उनका कहना था कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश की सडकों को गड्डा मुक्त करने के लिये 14 जून की समय सीमा रखी थी| लेकिन इसके बाद भी सरकार बनने के सात माह के बाद भी सड़के गड्डा मुक्त नही हो पा रही है| सड़क पर गड्डों के कारण दुर्घटनाओ में लोगो की जाने जा रही है|

संगठन ने ठंडी सड़क के साथ ही साथ जिल की सभी सड़को को गड्डा मुक्त करने की मांग की| धरना देने के दौरान सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया | जिसके बाद मौके पर शहर कोतवाली के एसएसआई श्री कान्त पाठक पंहुचे| लेकिन संगठन के लोगो ने आला अधिकारियो को बुलाने की मांग की| जिसके बाद एसडीएम सदर अजीत सिंह मौके पर पंहुचे उन्होंने फ़ोन से पीडब्लूडी के अफसरों से वार्ता की| एसडीएम ने वार्ता के बाद एक महीने के भीतर सड़क का निर्माण शुरू कराने का भरोसा दिया| जिलाध्यक्ष अविनाश दुबे, सौरभ शुक्ला,प्रशांत त्रिपाठी, अखिलेश कटियार आदि रहे|
पुलिस ने किया रुट डायवर्ड
ठंडी सड़क पर जाम लगने की सूचना पर पंहुचे एसएसआई श्री कान्त यादव ने आईटीआई से सेन्ट्रल जेल चौराहे होते हुये वाहन निकाले| जाम में फंसे मरीजो को काफी मसक्कत का सामना करना पड़ा| कुछ अपनी गोद में मरीजो को उठाकर ले गये|