खाद्य सुरक्षा टीम ने भरे दूध के नमूने

FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद:दीपावली के त्योहार को देखते हुये जिलाधिकारी के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा विभाग जिले में सक्रिय हो गया है| लगातार भरे जाने वाले नमूनों को जाँच के लिये भेजा जा रहा है| जिससे व्यापारियों में हडकंप है|
खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रसाशन विभाग के अभिहित अधिकारी सतीश कुमार एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी के नेतृत्व में टीम ने पांचाल घाट पर छापामार कर नमूना संग्रह की कार्यवाही की गई। जिसमे दुधिया आदेश कटियार पुत्र राजकुमार निवासी रूपापुर चौराहा हरदोई से भैस का दूध का नमूना, गामा पुत्र श्री सुंदर निवासी राजेपुर से मिश्रित दूध का नमूना भरा गया| दूधियो के बिक्री करने वाले दूध का नमूना भरे जाने के बाद से पांचाल घाट पर हडकंप मच गया| दुधिया अपनी रास्ता बदल कर निकलने लगे| कई दूध से भरी साइकिल सड़क किनारे खड़ी करके खिसक गये| टीम के जाने के बाद वह साइकिल लेकर चले गये| इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुभाष तिवारी, संतोष वर्मा एवं पुलिस बल मौजूद रहा ।
अभिहित अधिकारी दो दूध के नमूने संग्रहित कर जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला आगरा भेजे जा रहे हैं