कोहरे का कहर: कई वाहन टकराये तो कई पलटे, 40 जख्मी

ACCIDENT CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE जिला प्रशासन सामाजिक

फर्रुखाबाद: सोमबार को सर्दी व कोहरे के कहर से जनपद में जगह-जगह कई वाहन पलटे तो कई वाहन टकराये| जिससे तकरीबन 40 लोग जख्मी हुये| जिससे चीख-पुकार मची रही|
सोमबार को शाम लगभग थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के कायमगंज वाईपास पर तेज रफ्तार ट्रक ने ओंमनी को ठोंक दिया| जिससे उसमे बैठे किशनी खेरा बदायूं निवासी मोमजादी, शहरोज, 4 वर्षीय मुनीस, शाहरा पत्नी जलाल, आबरा पत्नी रियाज, रहीमुल्ला, रियाज अहमद, खुदजा पत्नी शाह मोहम्मद, सोनी पत्नी पप्पू व ओमनी चालक कौसर अली जख्मी हो गये| उन्हें लोहिया अस्पताल उपचार के लिये भेजा गया|
कंपिल: थाना क्षेत्र के कंपिल रुदायन मार्ग पर पुलिया के निकट कोहरे के कारण बीती रात ट्रेक्टर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया| जिससे उसमे बैठे सुखवीर, सोनेलाल, मोहन लाल निवासी विकाबलपुर कासगंज सहित लगभग एक दर्जन जख्मी हुये उन्हें सीएचसी कायमगंज भेजा गया| इसी के निकट ही एक पिकअप सड़क के बीचों बीच बिजली के पोल से टकरा गयी|
मेरापुर: थाना क्षेत्र के सराय-अलीगंज मार्ग बसईखेडा तिराहे के निकट एक पिकअप सोमबार शाम लगभग 5 बजे अनियंत्रित होकर खड्ड में पलट गयी| जिससे उसमें बैठे लगभग एक दर्जन जख्मी हो गये| गम्भीर रूप से जख्मी प्रीती निवासी धुबईया नगला मेरापुर व रंगोली निवासी कैलटा अलीगंज की हालत गम्भीर होने से उन्हें निजी वाहन से लोहिया अस्पताल के लिये भेजा गया| घटना के बाद चालक मौके पर फरार हो गया| घटना की सूचना पर डायल 100 की गाड़ी मौके पर पंहुची|