इंजन की चिंगारी से 25 बीघा गेंहू की फसल राख

FARRUKHABAD NEWS POLICE कृषि जिला प्रशासन

फर्रुखाबाद:(राजेपुर) जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है तो खेतों में खड़े गेंहू की फसल पर भी खतरा बढ़ रहा है| आग लगने की घटनायें भी बढ़ रही है| रविवार को भी इंजन की चिंगारी से 25 बीघा गेंहू की फसल राख हो गयी|
थाना क्षेत्र के ग्राम भरखा निवासी रामप्रताप,अशोक,रामलखन,ओमप्रकाश,भानु,सूरजपाल,पिंटू,देवन्द्र व हर्ष आदि के खेतों में गेंहू की फसल खड़ी थी| वही रामप्रताप के खेत में मक्का की फसल में पानी इंजन से लगाया जा रहा था| तभी अचानक इंजन की चिंगारी ने गेंहू की फसल को आग का गोला बना दिया| देखते ही देखते ग्रामीणों की 25 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख हो गयी|
घटना की जानकारी मिलने पर डायल 100 के साथ ही इंस्पेक्टर राकेश कुमार,एसडीएम वसंत कुमार गुप्ता आदि मौके पर पंहुचे| अमृतपुर लेखपाल पवन यादव ने नुकसान का आंकलन किया|
उप जिला अधिकारी ने बताया इंजन के चिंगारी से लगी आग बढ़ा हुआ नुकसान हुआ है|जाँच की जा रही है|