लोहिया मूर्ति के सुन्दरीकरण के लिए अतिक्रमण हटना शुरू

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर क्षेत्र के आवास विकास स्थित राममनोहर लोहिया की मूर्ति के सुन्दरीकरण के लिए कार्य शुरू हो गया है। जिसके चलते उसके आस पास के अतिक्रमण को हटाया जा रहा है।

राममनोहर लोहिया के स्मारक का सुन्दरीकरण फतेहगढ़ क्षेत्र में लगे डा0 भीमराव अम्बेडकर के स्मारक जैसा कराने के लिए सपा जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर ने पहले ही ऐलान कर दिया था। जिसके तहत स्मारक के आस पास लगाये गये खोखे से हुआ अतिक्रमण हटाने को लेकर जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह राठौर ने बीते दिन खोखा दुकानदारों को स्वयं ही खोखा हटाने का अनुरोध किया था। जिसके चलते राममनोहर लोहिया स्मारक के पास रखे खोखे प्रातः से ही हटना शुरू हो गये।

डीएम के आदेश बावजूद भी नगर पालिका ने नहीं हटवाया अतिक्रमण
अपनी लापरवाही और कामचोरी के लिए मशहूर नगर पालिका के ईओ आर डी बाजपेयी ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी के आदेश को भी ताक पर रख दिया। जिलाधिकारी लम्बी छुट्टी पर क्या गये। नगर पालिका को जैसे मौका मिल गया। अतिक्रमण हटाने का आदेश जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी ने नगर पालिका के ईओ आर डी बाजपेयी को अवकाश पर जाने से पहले ही दे दिया था। लेकिन उनके आदेश को दरकिनार कर नगर पालिका बगलों में हाथ दबाकर  बैठ गयी। बार बार पूछे जाने पर सिर्फ नगर पालिका से आश्वासन ही दिया गया। बीते दिन जिलाधिकारी द्वारा बुलायी गयी अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक में जिलाधिकारी के बुलाने पर भी नगर पालिका के ईओ आर डी बाजपेयी नहीं पहुंचे और बीमारी का बहाना बना दिया। बहाना क्या वल्कि यूं कहिए कि जिलाधिकारी की दहशत की बजह से आर डी बाजपेयी मीटिंग में नहीं पहुंचे। कहीं न कहीं उन्हें यह डर खाये जा रहा था कि अगर जिलाधिकारी ने अतिक्रमण हटवाने की बात पूछ दी तो इसका जबाव उनके पास नहीं।