घटियाघाट चौराहा: गड्डों में सड़क या सड़क में गड्ढे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बीते दिनों से हो रही कभी मूसलाधार तो कभी रिमझिम बारिश के कारण जगह-जगह हुए जलभराव की बजह से जहां जन जीवन अस्त व्यस्त कर दिया वहीं सड़कों पर भी बारिश के पानी का कुप्रभाव पड़ा। इसके चलते घटियाघाट चौराहे पर बरेली इटावा मार्ग इन दिनों तालाब में तब्दील हो गया है। जिससे निकलने वाले वाहनों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।

पूर्णमासी का त्यौहार हो या रामनगरिया का मेला, शिवरात्रि हो या अन्य कोई त्यौहार, घटियाघाट पर भीड़ होना लाजमी है। लेकिन इन दिनों बारिश की बजह से इटावा बरेली मार्ग तालाब में तब्दील हो जाता है। जिस पर निकलने वाले भारी वाहनों को तो छोड़िये पैदल निकलने वाले लोगों को भी पैन्ट सिमेट कर निकलना पड़ रहा है। जरा सी चूक आदमी को किसी बड़ी मुसीबत में डाल सकती है। भारी वाहन कभी भी अनियंत्रित होकर पलट सकता है। हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, कलान, राजेपुर, अल्लागंज को वाहन जायें या फर्रुखाबाद, बेबर, इटावा, मोहम्मदाबाद। यही मुख्य हाइवे वाहनों के लिए एक मात्र जरिया है। लेकिन खस्ता हाल हो चुकी घटियाघाट चौराहे की मुख्य सड़क आये दिन वाहनों के फंस जाने के बाद लम्बे लगने वाले जाम की गवाह बनी हुई है। पूर्व मंत्री ब्रहमदत्त द्विवेदी की प्रतिमा के ठीक सामने तालाब में तब्दील हुई सड़क की तरफ प्रशासन का ध्यान बिलकुल भी नहीं है। चौराहे के चारो तरफ पहले से ही कीचड़ बजबजा रहा है। जहां आने वाले लोगों को कीचड़ में घुसकर मजबूरन निकलना पड़ता है। घटियाघाट के ही गल्ला विक्री की भी मण्डी है। जहां आने वाले गेहूं को उतारने के लिए दो फुट सूखी जगह तक मुहैया नहीं हो पा रही है। जिसको लेकर स्थानीय दुकानदारों और व्यापारियों में काफी रोष नजर आ रहा है। स्व0 ब्रहमदत्त द्विवेदी की प्रतिमा से लेकर घटियाघाट पुल तक दोनो तरफ टूटी सड़क व फुटपाथ पर बजबजाता कीचड़ साफ देखा जा सकता है।

टूटी हुई सड़कों में मरम्मत कराकर पैसे निकलवाने में माहिर लोक निर्माण विभाग को शायद यह सड़क नजर नहीं आ रही। घटियाघाट पर बंद हो चुकी पथ कर वसूली के बाद से ही यह सड़क खस्ताहाल होना शुरू हो गयी थी। धीरे-धीरे वर्तमान में सड़क पर तालाब सा मंजर हो गया हैं। सुधार के नाम पर लोक निर्माण विभाग अभी फिलहाल चुप्पी साधे हुए है।