शराब पीकर बंदियों को लेने पहुंचा दरोगा निलंबित

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बंदियों को पेशी पर ले जाते समय दरोगा को शराब पीना महंगा पड़ गया। जांच रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक के पास पहुंचने के बाद उन्होंने दरोगा अनिल कुमार कश्यप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

विदित हो कि केंद्रीय कारागा में निरुद्ध चल रहे दो हाईप्रोफाइल बंदियों उदय भान सिंह व संदीप सिंह को शुक्रवार को दिल्ली की अदालत में 13 सितम्बर को पेश होना था। पेशी पर ले जाने के लिये पुलिस लाइन से फोर्स मांगा गया था। गंभीर आरापों में बंद हाई प्रोफाइल कैदियों की सुरक्षा के लिय पुलिस फोर्स के साथ उपनिरीक्षक अनिल कुमार कश्यप को लगाया गया था। पुलिस के वाहन से केंद्रीय कारागार पहुंचे दरोगा अनिल कुमार जिस समय केंद्रीय कारागार पहुंचे तो नशे में बुरी तरह धुत्त थे। सेंट्रल जेल अधीक्षक ने दरोगा की हालत देख कर घटना की सूचना पुलिस लाइन के आरआई को दी थी। आनन-फानन मे अनिल कुमार को लेकर गये वाहन को वापस बुलाया गया। दूसरे उपनिरीक्षक को उनके स्थान  पर तैनात किया गया था। अनिल कुमार का चिकित्सीय परीक्षण कराने के लिये उसे लोहिया अस्पताल भिजवाया गया था। परीक्षण के उपरांत चिकित्सकों ने दरोगा अनिल कुमार कश्यप के नशे में होने की भी पुष्टि जब कर दी तो मामला पुलिस अधीक्षक नीलाब्जा चौधरी के पास पहुंच गया। पुलिस अधीक्षक ने दरोगा अनिल कुमार कश्यप को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।