रेलवे स्टेशन पर लगेंगे सीसी टीवीकैमरे: एसपी

Uncategorized

SP GRP GOPESH KHNA Aफर्रुखाबाद: जीआरपी थाना फर्रुखाबाद का निरिक्षण करने आये जीआरपी पुलिस अधीक्षक गोपेस नाथ खन्ना ने बताया कि ट्रेन में हुई वारदात की रिपोर्ट ट्रेन में चलने वाली पुलिस टीम भी लिखेगी| यदि ट्रेन में पुलिस कर्मी नही है तो शिकायत को ट्रेन का चालक या गार्ड भी दिया जा सकता है | जिसकी नकल भी उपलब्ध करायी जाएगी| उन्होंने बताया की सुरक्षा को देखते हुई स्टेशन पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने की भी बात कही|

दोपहर बाद तकरीबन चार बजे जीआरपी थाने पंहुचे पुलिस अधीक्षक श्री खन्ना ने भोजनालय का निरिक्षण किया| इसके साथ ही साथ थाने के कार्यलय में अभिलेख देख थानाध्यक्ष मिथुन दीक्षित की पीठ ठोकी| उन्होंने बताया कि सुरक्षा को देखते हुये प्लेटफार्म एक व दो में सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेगे जिससे अपराधी को घटना के बाद पहचाना जा सके| इसके साथ ही साथ स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वारा पर भी सीसी टीवी कैमरों को लगाया जायेगा|

श्री खन्ना ने बताया की अब चलती ट्रेन में भी एफआईआर दर्ज की जाएगी| इसको पूर्व में ही शूरू किया जा चुका है| पूर्व भी भी चलती ट्रेनों में अब तक 45 दिन में 57 मामले दर्ज किये गये| जिसमे से 31 का निस्तारण भी किया जा चुका है| ट्रेन में हुई घटना की शिकायत ट्रेन में चल रही पुलिस टीम को भी दिया जा सकता है| कार्यवाही की जाएगी| जो किसी अप्रिय घटना के बाद ट्रेन में ही एफआईआर दर्ज करेगी| जिन ट्रेनों में पुलिस मौजूद नही है उन ट्रेनों के चालक व गार्ड को भी जिम्मेदारी दी जाएगी की वह रिपोर्ट दर्ज कर पीड़ित को उसकी नकल भी उपलब्ध करा दे|

उन्होंने बताया की यात्रा के दौरान ट्रेन में किसी घटना की स्थित में जीआरपी का टोल फ्री नम्बर 1512 डायल करे जिससे आने वाले अगले स्टेशन पर जीआरपी मौके पर ही मदद के लिये खड़ी हो| ट्रेनों में चलने वाले जहर खुरानी गिरोह के सदस्यों का डिजिटल एलबम बनाये जाने की जानकारी भी उन्होंने दी है|