Thursday, April 3, 2025
spot_img
HomeUncategorizedगुरू जी बने गुरू घंटाल, अब किस विधि पावैं ज्ञान जग माही...

गुरू जी बने गुरू घंटाल, अब किस विधि पावैं ज्ञान जग माही ?

फर्रुखाबाद : वैदिक काल से ही गुरु का सम्मान करना एक परम्परा में ही शामिल था। लेकिन आधुनिक समय में व्यावसायिक हो चुकी शिक्षा व शिक्षण को व्यवसाय मानकर पढ़ाने वाले गुरू जी भी अब शिष्यों से छलावे से नहीं चूक रहे हैं। सरकार से मोटी पगार लेने के बावजूद गुरू जी शिक्षण कार्य छोड़ अपनी मौज मस्ती में चूर रहते हैं। छात्र व गुरू के सम्बंध वैदिक काल से ही प्रगाड़ रहे हैं। लेकिन अब गुरु घंटालों के चलते न वह सम्मान गुरु का छात्र के प्रति रहा व न ही छात्रों का गुरू के प्रति रहा जिसका सीधा प्रभाव अब शिक्षा पर पड़ा है।

भारतके द्वितीय राष्ट्रपति, शैक्षिक दार्शनिक डाक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस, 5 सितम्बरके दिन शिक्षक दिवस के रूप में सम्पूर्ण भारतवर्ष में मनाया जाता है। ऐसा ही कहा गया है की गुरु के बिना ज्ञान प्राप्त नहीं होता-

गुरु बिनु ज्ञान कहाँ जग माही

हिन्दू पंचांग के अनुसार गुरु पूर्णिमाके दिन को ‘गुरु दिवस’ के रूप में स्वीकार करते हैं। विश्व के विभिन्न देश अलग-अलग तारीख़ों में ‘शिक्षक दिवस’ को मानते हैं। बहुत सारे कवियों, गद्यकारों ने कितने ही पन्ने गुरु की महिमा में रंग डाले हैं।

शिक्षक दिवस

गुरु, शिक्षक, आचार्य, अध्यापक या टीचर ये सभी शब्द एक ऐसे व्यक्ति को व्याख्यातित करते हैं जो हमें ज्ञान देता है, सिखाता है। इन्हीं शिक्षको को धन्यवाद देने के लिए एक दिन है जो की 5 सितंबर को ‘शिक्षक दिवस’ के रूप में जाना जाता है। सिर्फ़ धन को दे कर ही शिक्षा हासिल नहीं होती बल्कि अपने गुरु के प्रति आदर, सम्मान और विश्वास, ज्ञानार्जन में बहुत सहायक होता है।

महत्त्व

‘शिक्षक दिवस’ कहने-सुनने में तो बहुत अच्छा प्रतीत होता है। लेकिन क्या आप इसके महत्त्व को समझते हैं। शिक्षक दिवस का मतलब साल में एक दिन बच्चों के द्वारा अपने शिक्षक को भेंट में दिया गया एक गुलाब का फूल या ‍कोई भी उपहार नहीं है और यह शिक्षक दिवस मनाने का सही तरीका भी नहीं है।

आप अगर शिक्षक दिवस का सही महत्त्व समझना चाहते है तो सर्वप्रथम आप हमेशा इस बात को ध्यान में रखें कि आप एक छात्र हैं, और ‍उम्र में अपने शिक्षक से काफ़ी छोटे है। और फिर हमारे संस्कार भी तो हमें यही सिखाते है कि हमें अपने से बड़ों का आदर करना चाहिए। हमको अपने गुरु का आदर-सत्कार करना चाहिए। हमें अपने गुरु की बात को ध्यान से सुनना और समझना चाहिए। अगर आपने अपने क्रोध, ईर्ष्या को त्याग कर अपने अंदर संयम के बीज बोएं तो निश्‍चित ही आपका व्यवहार आपको बहुत ऊँचाइयों तक ले जाएगा। और तभी हमारा शिक्षक दिवस मनाने का महत्त्व भी सार्थक होगा।

कबीर के शब्दों में

संत  कबीर जी के शब्दों से भारतीय संस्कृति में गुरु के उच्च स्थान की झलक मिलती है। भारतीय बच्चे प्राचीन काल से ही आचार्य देवो भवः का बोध-वाक्य सुनकर ही बड़े होते हैं। माता पिता के नाम के कुल की व्यवस्था तो सारे विश्व के मातृ या पितृ सत्तात्मक समाजों में चलती है परन्तु गुरुकुल का विधान भारतीय संस्कृति की अनूठी विशेषता है।

शिक्षक दिवस के इस शुभ अवसर पर उन शिक्षकों को हिंद-युग्म का शत शत प्रणाम जिनकी प्रेरणा और प्रयत्नों की वज़ह से आज हम इस योग्य हुए कि मनुष्य बनने का प्रयास कर सकें। कबीर जी ने गुरु और शिष्य के लिए एक दोहा कहा है कि-

गुरु गोविंद दोउ खड़े काके लागू पाय
बलिहारी गुरु आपने गोविंद दियो बताय।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments