फर्रुखाबाद: प्रशासन चाहे कितने प्रयास कर ले लेकिन बालू माफिया अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहे। मौके पर पकड़े जाने पर या तो अधिकारियों की जेब गरम कर या ऊंची पहुंच से फोन कराकर प्रशासन पर दबाव बनाकर टूट जाती है और बालू खनन का गैर कानूनी काम शुरू कर देते हैं।
थाना मऊदरवाजा के ग्राम न्यामतपुर सरैया निवासी बालू माफिया जयपाल पुत्र रामस्वरूप धड़ल्ले से बालू का अवैध खनन कर अपनी गोदामें भर रहा है। लेकिन उस पर किसी की नजर नहीं या जानबूझकर प्रशासन अपनी नजरें उस तरफ नहीं कर रहा है। जिसका फायदा उठाकर शहर में धड़ल्ले से बालू का व्यापार चरम पर है। चौक और तिराहों पर से निकलने वाले बालू से भरी गाड़ियां जहां पुलिस महज 20 रुपये में ही रास्ते से हट जाती है। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन कागज में बालू खनन को पूर्णतः बंद दिखाकर कन्नी काट लेता है। दोषी चाहे जो भी हो लेकिन फिलहाल तो बालू माफिया जिले में पूरी तरीके से सक्रिय हैं। जिस पर कानून का कोई भी चाबुक नहीं चल रहा है।
जनपद के कंपिल, शमशाबाद, कमालगंज, बरगदिया घाट से बखूबी बालू खनन पुलिस की मिलीभगत से जारी है। सुबह तड़के से ही छोटी-छोटी बुग्गियों पर बरगदिया घाट व शहर के अंगूरी बाग से निकलते देखी जा सकती हैं। जिन्हें पुलिस का पूरा संरक्षण प्राप्त है। वहीं कंपिल चौराहे पर ही बालू खनन करने वाले ट्रैक्टरों से वसूली कर ली जाती है फिर उन्हें बालू खनन करने की पूरी छूट दे दी जाती है। पुलिस का यह कारनामा शायद किसी से छिपा नहीं है फिर भी प्रशासन इस पर चुप्पी साधे रहता है और अवैध खनन जारी का जारी ही बना रहता है।