बाढ़ग्रस्त गावों में लेखपाल करेंगे खाद्यान्न वितरण: जिलाधिकारी

Uncategorized

FARRUKHABAD : जिलाधिकारी पवन कुमार ने राजेपुर व अमृतपुर के बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया। दौरे में उनके साथ अपर जिलाधिकारी आलोक सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार, उपजिलाधिकारी अमृतपुर अरुण कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई रतीराम वर्मा एवं एसडीओ विद्युत उपस्थित रहे।

[bannergarden id=”8″]
जिलाधिकारी ने सड़क के दोनों तरफ    बाढ़ का पानी आ जाने पर उपजिलाधिकारी अमृतपुर को निर्देशित किया कि जिन गांवों में जल प्रवेश कर चुका है वहां पर जाकर लेखपालों के माध्यम से खाद्यान्न का वितरण अविलम्ब कराया जाये। जो सरकारी सम्पत्ति बाढ़ से प्रभावित हुई है और उसका नुकसान हुआ है, उसकी सूची बना ली जाये।

मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि गांवों में आवश्यक दवाइयां वितरित करा दी जायें और यदि कोई बीमारी से गंभीर हो तो उसे फौरन सरकारी चिकित्सालय में भर्ती करा दिया जाये।

जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि पर्याप्त संख्या में नावों की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें ताकि जरूरत के समय ग्रामीणों को पानी भर जाने पर गावों से निकाला जा सके।

[bannergarden id=”11″]

जिलाधिकारी ने अमृतपुर स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और चिकित्सालय में रखीं दवाओं का जायजा लिया। भर्ती मरीजों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। डीएम ने मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 राकेश कुमार को निर्देश दिया कि वह अस्पताल की साफ सफाई व टायलेट इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करायें एवं किसी भी हालत में आवश्यक दवाओं का अस्पताल में अभाव न होने दें। जिलाधिकारी ने जिला पूर्ति अधिकारी को हिदायत दी कि बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों के कोटे का उठान तुरंत करा दें।