Tuesday, March 11, 2025
spot_img
HomeUncategorizedआरएसएस प्रमुख ने बताया नीतीश को मोदी से बेहतर

आरएसएस प्रमुख ने बताया नीतीश को मोदी से बेहतर

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन [एनडीए] में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी को लेकर मचा घमासान कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के विरोध में हैं। भाजपा ने भी नीतीश को भरोसा दिया है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का फैसला एनडीए में विचार-विमर्श के बाद ही लिया जाएगा। इस बीच, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नीतीश कुमार की सरकार की तारीफ कर मोदी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है। संघ प्रमुख मोहन भागवत का कहना है कि गुड गवर्नेस के मामले में बिहार गुजरात से कहीं आगे है।

संघ प्रमुख ने कहा कि कभी गुजरात को लोग देश का मॉडल मानते थे, लेकिन नीतीश के शासन वाले बिहार ने उसे चुनौती दी है। जहा विकास की सारी संभावनाएं खत्म हो गई थी, वहा नीतीश ने बेहतरीन काम कर एक नया मॉडल पेश किया है। संघ प्रमुख ने यह बात दिल्ली में विदेशी पत्रकारों के साथ संवाद में की। हालाकि संघ प्रमुख ने यह भी स्पष्ट किया कि यह उनकी नहीं बल्कि लोगों की राय है। सूत्रों के मुताबिक संघ प्रमुख ने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारें अच्छा काम कर रही है।

नीतीश के संबंध में संघ प्रमुख की टिप्पणी को एनडीए में प्रधानमंत्री पद को लेकर मचे घमासान को थामने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। संघ चाहता है कि जदयू का भाजपा से गठबंधन बना रहे। संघ को पता है कि नीतीश कुमार का समर्थन करने से भाजपा को अगले लोकसभा चुनाव में फायदा हो सकता है। संघ प्रमुख ने इस बात का जवाब देने से इनकार कर दिया कि भाजपा से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होना चाहिए। भागवत ने कहा कि इस संबंध में फैसला भाजपा और एनडीए को लेना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments