फर्रुखाबाद: जिला जालौन के थाना माधौगढ़ गोहनी निवासी नरेन्द्र सेंगर पुत्र रामेन्द्र सिंह कई दिनों से घर से लापता होने के कारण सुराग लगने पर उसके पिता शुक्रवार को पुलिस से मिले। सर्विलांस के जरिये उसका बेटा नरेन्द्र सेंगर बरामद हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार नरेन्द्र सेंगर व फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के संजय पाल निवासी महरूपुर जयपुर में छपाई का काम करते थे। दोनो में अच्छी दोस्ती हो गयी। दोस्ती इतनी गहराई कि एक दूसरे को रुपयों का लेनदेन चालू हो गया। पिछले महीने नरेन्द्र से दो हजार रुपये संजय पाल ने ले लिये थे और वह काम से अपने घर चला आया। काफी समय होने के बाद नरेन्द्र सेंगर ने संजय पाल के पास पैसे के लिए फोन किया तो उसने कहा कि पैसे वह शीघ्र आकर लौटा देगा। जिस पर नरेन्द्र सेंगर ने फर्रुखाबाद आने की बात कही और कहा कि वह फर्रुखाबाद आकर गंगा स्नान भी कर लेगा और पैसे भी ले लेगा।
नरेन्द्र सेंगर संजय पाल के घर महरूपुर आ गया और दोस्ती दोस्ती में उसे कई दिन हो गये। एक जुलाई को नरेन्द्र ने फोन पर अपने परिजनों का बताया कि वह फर्रुखाबाद में अपने मित्र संजय पाल के यहां है। उसके बाद उसने घर पर फोन तक नहीं किया। काफी दिन बीत जाने के बाद परिजन पुलिस से मिले। सर्विलांस की मदद से पुलिस ने नरेन्द्र सेंगर को बरामद कर लिया।