रोडवेज बस ने मासूम को कुचला, परिजनों ने जाम लगा बस तोड़ी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर कोतवाली क्षेत्र के घटियाघाट रोड स्थित पराग दूध डेयरी के सामने धीमरपुर निवासी नरेश के पांच वर्षीय पुत्र रिंकू को शाहजहांपुर डिपो की रोडवेज बस ने कुचल दिया। जिससे रिंकू की मौके पर ही मौत हो गयी। गुस्साये परिजनों ने जाम लगाकर एक अन्य रोडवेज बस तोड़ डाली।

मिली जानकारी के मुताबिक नरेश घटियाघाट पर फल की ठेली लगाता है। सोमवार को शाम तकरीबन साढ़े चार बजे उसका पुत्र रिंकू अपने घर से पराग दूध डेरी की तरफ खेलता हुआ रोड पर पहुंच गया। तभी अचानक शाहजहांपुर से फर्रुखाबाद की तरफ आ रही शाहजहांपुर डिपो की रोडवेज बस संख्या यूपी 30ए/5468 ने रिंकू को कुचल दिया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी और घटना स्थल पर देखने वालों का भारी हुजूम इकट्ठा हो गया। नरेश के 6 बच्चे हैं। जिसमें रिंकू सबसे छोटा था। जिसके अलावा 19 वर्षीय पुत्री चांदनी, 16 वर्षीय पुत्री रोशनी, 12 वर्षीय पुत्र मुकुल, 10 वर्षीय पुत्र सचिन व 8 वर्षीय पुत्र सागर हैं।
बस कादरीगेट चौकी में खड़ी करा दी गयी। बच्चे की दर्दनाक मौत को देखकर गुस्साये ग्रामीणों ने रोड पर जाम लगा दिया और उच्च अधिकारी को बुलाने की मांग करने लगे।

सूचना पर शहर कोतवाल विजय बहादुर सिंह मौके पर पहुंचे और मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाने का प्रयास करने लगे। लेकिन उग्र भीड़ नहीं मानी और उन्होंने शाहजहांपुर की तरफ से आ रही फर्रुखाबाद डिपो की बस यूपी 76ई/9343  को बुरी तरह से तोड़ दिया। उग्र भीड़ के उत्पात मचाने की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मामले को जैसे-तैसे शांत किया और जाम खुलवाया।

क्षेत्राधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया कि चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जायेगी।