फर्रुखाबाद: तेज गर्मी व चिलचिलाती धूप से परेशान आम जनता का फायदा शीतल पेय आदि कंपनियां बखूबी उठा रही हैं। बाजार में बिकने वाले कोल्डड्रिंक में अक्सर बंद बोतल के अंदर कीड़े मकोड़े, लोहे की कीलें इत्यादि निकलने के मामले कई बार सामने आ चुके हैं। इसके बावजूद शीतल पेय कंपनियां सुधरने का नाम नहीं ले रहीं और आम जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने में जुटी हुईं हैं। स्वास्थ्य विभाग भी इस मामले में कोई विशेष रुचि नहीं दिखा रहा है।
जैसे ही आप इन दिनों अपना टेलीविजन ऑन करके रिमोट हाथ में लेते हैं तो जिस चैनल पर देखो सिर्फ और सिर्फ कोल्डड्रिंक के विज्ञापन करते वालीवुड के बड़े-बड़े चेहरे नजर आयेंगे। कोई कह रहा डर के आगे जीत, कोई कह रहा थोड़ी और प्यास बढ़ाओ। जबकि यह एक सोच का विषय है कि इतने जोरशोर से विज्ञापन करने वाले इन अभिनेताओं के शायद चपरासी भी यह कीड़े मकोड़े मिश्रित पेय पदार्थ पीना पसंद नहीं करते। करोड़ों रुपये मिलने के लालच में यह कलाकार जनता को शीतलपेय पीने के लिए आकर्षित करते हैं।
शहर के आवास विकास स्थित एक शीतलपेय की दुकान पर यहीं के निवासी एक युवक ने अपनी प्यास बुझाने के लिए माउन्टेन ड्यू की एक बोतल खरीदी। बोतल खुल भी नहीं पायी थी कि उसकी नजर बोतल के अंदर तैर रहे कई कीड़ों मकोड़ों पर पड़ी। जिसे देखकर युवक ने दुकानदार से बोतल में कीड़े पड़े होने की बात कही। दुकानदार ने मामले को दबाने का प्रयास करना चाहा और कहा कि बोतल दूसरी ले लीजिए। लेकिन युवक पढ़ा लिखा होने की बजह से बोला कि वह कंपनी के खिलाफ उपभोक्ता फोरम में जायेगा और कंपनी की लापरवाही की शिकायत करेगा। काफी देर कहासुनी होने के बाद युवक बोतल लेकर अपने घर चला गया।