कमालगंज (फर्रुखाबाद): कस्बा कमालगंज स्थित मधु गैस एजेंसी के मालिक द्वारा गैस की कालाबाजारी करने के विरोध में उपभोक्ताओं ने मुख्य मार्ग जाम कर दिया। मुख्य मार्ग जाम होने से यातायात काफी देर प्रभावित रहा।
जनपद में गैस उपभोक्ता बेहद परेशान हैं। जहां 21 दिन में एक बार उपभोक्ताओं को सिलेण्डर उपलब्ध कराया जा रहा था वह एक महीने बाद बुक किया जा रहा है। वह भी बुकिंग के भी एक महीने बाद सिलेण्डर की डिलीवरी की जा रही है। जिससे उपभोक्ता खासे परेशान हैं। वहीं यही घरेलू गैस सिलेण्डर नगर के चाय होटलों, रेस्तराओं व ठिलिया दुकानदारों को ब्लेक में बेचे जा रहे हैं। उपभोक्ताओं को गैस समय पर न देकर डेढ़ गुने दामों में सिलेण्डर को ब्लेक में बेचकर एजेंसी मालिक फायदा कमा रहे हैं। जिससे उपभोक्ताओं को बेहद परेशानी हो रही है।
कमालगंज मधु गैस एजेंसी के मालिक के द्वारा की जा रही गैस कालाबाजारी से परेशान उपभोक्ताओं ने कमालगंज रेलवे तिराहे पर जाम लगा दिया। लगभग आधा घंटे तक मार्ग जाम रखा। जाम की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने उपभोक्ताओं को समझाबुझाकर जाम खुलवाया। जाम लगाने वालों में सोनू सिंह, जीशान, जफर, हसमुद्दीन, अखिलेश, अजहर, मुकीम, रेहान सहित लगभग आधा सैकड़ा लोग शामिल रहे।