कन्नौज लोस उपचुनाव: डिम्पल ने दाखिल किया पर्चा

Uncategorized
कन्नौज।।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी और समाजवादी पार्टी (एसपी) की उम्मीदवार डिम्पल यादव ने अपने पति के इस्तीफे के कारण खाली हुई कन्नौज लोकसभा सीट के उपचुनाव के लिए मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया।आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक डिम्पल ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के सामने नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किए। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कन्नौज से विधायक अनिल दोहरे तथा छिबरामऊ से विधायक अरविंद सिंह यादव समेत कई समर्थक उपस्थित थे।अपनी पत्नी के नामांकन दाखिल करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि कन्नौज की जनता डिम्पल को चुनाव लड़ा रही है और वही उन्हें जिताएगी भी। डिम्पल ने कहा कि वह क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की भरसक कोशिश करेंगी।

गौरतलब है कि एसपी संसदीय बोर्ड की हाल में हुई बैठक में कन्नौज सीट के उपचुनाव के लिए एसपी प्रत्याशी के तौर पर 32 वर्षीय डिम्पल का नाम तय किया गया था। यह सीट अखिलेश के मुख्यमंत्री पद सम्भालने और राज्य विधान परिषद के लिए निर्विरोध चुने जाने के बाद उनके इस्तीफे से रिक्त हुई थी।

डिम्पल इससे पहले वर्ष 2009 में फिरोजाबाद लोकसभा सीट का उपचुनाव लड़ीं थीं लेकिन उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी राज बब्बर के हाथों हार का सामना करना पड़ा था।