किन्नरों के नंगे होने पर मच गई अफरा-तफरी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बेंची गई मारूती वैन का भुगतान न मिलने से गुस्साए किन्नरों ने नंगे होकर प्रदर्शन किया|

कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र की किन्नर शीतल तीन किन्नरों के साथ मारूती वैन से नवदिया मंदिर के निकट खान पंचर वालों की दुकान पर पहुँची| शीतल के वैन चालक साहिल ने खान की मारफत यूपी ४१ बी / ३२३३ वैन कमालगंज के डॉ खान को ४१ हजार रुपये में बेंची थी| २० हजार रुपये नगद मिल गए थे शेष २१ हजार रुपये वैन के ट्रांसफर हो जाने के बाद देने का वायदा किया था|

शीतल ने खान से बकाया रुपये दिलवाने को कहा तो खान ने कहा कि वैन के कागजात फर्जी निकले, माडल भी १९९८ का निकला जबकि १९९९ का बताया था| इसी विवाद के दौरान दवाव बनाने के लिए किन्नर ने नग्न होकर हंगामा मचाया जिससे वहाँ अफरा-तफरी मच गई|

किन्नर खान को लेकर कोतवाली पहुंचे. बंद होने के भय से कोतवाली गेट पर पहुंचते ही किन्नर इस बात पर तैयार हो गए कि मारूती के असली कागज़ दे देंगें|