पेट्रोल कीमत वृद्वि को लेकर भाजपा ने लगायी प्रधानमंत्री के पुतले में आग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल के दामों में 7.50 रुपये की वृद्वि को लेकर आक्रोषित भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य चौक बाजार पर प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पुतले को आग के हवाले कर दिया।

भारतीय जनता पार्टी के जिला संयोजक डा0 भूदेव सिंह राजपूत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के पुतले को हाथ में उठाकर जमकर नारेबाजी की। डा0 भूदेव सिंह ने कहा कि पेट्रोल की कीमतों में 7.50 रुपये की भारी वृद्वि जनता की जेब पर खुला डाका है। एक तरफ आम आदमी महंगाई से जूझ रहा है उस पर पेट्रोल मूल्य वृद्वि जनता की बर्दास्त से बाहर है।

निवर्तमान महामंत्री प्रदीप सक्सेना ने कहा कि पेट्रोल मूल्य को तत्काल वापस लिया जाना चाहिए यह मूल्य वृद्वि जनता का जीना मुस्किल कर देगी। कार्यकर्ताओं ने कहा कि पेट्रोल की कीमत बढ़ाने से महंगाई और अधिक बढ़ेगी। सरकार को तेल कंपनियों की चिंता है, जनता की नहीं। भाजपा नेता डा0 महिपाल सिंह ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि केन्द्र सरकार घोटालों से घिरी है जनता की परवाह न करके तेल कंपनियों के हित में काम करती है।

भाजपा नेता मेजर सुनीलदत्त द्विवेदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी भी कीमत पर पेट्रोल कीमतों में वृद्वि को बर्दास्त नहीं करेगी। इस तरह की वृद्वि से सरकार अपने खजाने भरकर जनता की जेबें खाली कराना चाहती है।

इस दौरान संजय गर्ग, धीरेन्द्र वर्मा, हिमांशु गुप्ता, ज्ञानेश गौड़, दिलीप भारद्धाज, सुशील शाक्य, सुनील बाजपेयी, धर्मेन्द्र कटियार, प्रबल त्रिपाठी, सत्यपाल सिंह, भास्करदत्त द्विवेदी, पीयूष पाल आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।