ग्रामीणों ने लगाया चकबंदी अधिकारियों पर अवैध वसूली का आरोप

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकासखण्ड कमालगंज क्षेत्र के ग्राम चौंसपुर निवासी लगभग दो दर्जन ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर चकबंदी अधिकारियों के खिलाफ जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने चकबंदी अधिकारियों द्वारा भोलेभाले गरीब किसानों से अवैध वसूली करने का भी आरोप लगाया है।

चौंसपुर के ग्रामीणों ने पत्र में कहा है कि गांव में चकबंदी कर रहे सहायक चकबंदी अधिकारी नीरज कुमार, कानून गो श्रीराम व लेखपाल भानुप्रताप सिंह मिलकर भोलेभाले ग्रामीणों से अवैध वसूली करने में जुटे हुए हैं। वहीं ग्राम प्रधान पर कोरे कागजों पर हस्ताक्षर करवाये जाने की भी बात कही है। गठित की गयी समित में प्रधान को शामिल नहीं किया गया है। न ही इस सम्बंध में प्रधान को पहले से सूचित किया गया।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि चकबंदी प्रक्रिया से प्रधान को वंचित कर कार्य को मनमाने ढंग से करके गरीब कमजोर कृषकों को बर्बाद कर देने की साजिश है।

ग्रामीणों ने मांग की है कि वर्तमान में चकबंदी अधिकारी व कर्मचारियों को हटाया जाय व पूरी चकबंदी प्रक्रिया में बरती गयीं अनियमितताओ की जांच करवायी जाये। जांच में दोषी पाये जाने वाले अधिकारी अथवा कर्मचारी के विरुद्व कार्यवाही की जाये।

ज्ञापन देने वालों में इशाख हुसैन, मिथलेश कुमार, मुजाहिद हुसैन, हाकिम, अतुल कुमार, निजामुद्दीन, विश्राम सिंह सुरेन्द्र सिंह, अलीशेर, सत्यवती, ग्रीशचन्द्र, विश्वनाथ, ओमकार, लालाराम, रामबेटी आदि लगभग दो दर्जन ग्रामीण मौजूद रहे।