शमशाबाद (फर्रुखाबाद): कस्बा क्षेत्र के मोहल्ला दारुदग्राह में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नदीम फारुखी द्वारा अवैध रूप से विद्युत लाइनें खिंचवाने के आरोप में विद्युत विभाग के उपखण्ड अधिकारी जी एन अग्रवाल ने उनके विरुद्व एफआईआर दर्ज किये जाने हेतु पुलिस को तहरीर दी है।
विदित है कि सोमवार रात्रि नगर पंचायत क्षेत्र के कुछ भाग में रातों रात विद्युत लाइनें खींचकर उनमें विद्युत आपूर्ति चालू कर दी गयी थी। जल्दबाजी में कनेक्शन किये जाने के कारण कई जगह तार टूट गये। जिससे दुर्घटना होते होते बची। इस सम्बंध में स्थानीय नागरिकों की शिकायत के आधार पर अधिशासी अभियंता विद्युत ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बिना अनुमति के किये गये विद्युतीकरण का निरीक्षण किया। उपखण्ड अधिकारी गोपालनरायन अग्रवाल ने नियम विरुद्व ढंग से विद्युतीकरण कराने के मामले में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष नदीम फारुखी के विरुद्व विद्युत चोरी की धारा 135 (2) के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही किये जाने हेतु तहरीर दी है। तहरीर के साथ उपभोक्ताओं के शिकायतीपत्रों की फोटो प्रतियां भी संलग्न की गयीं हैं।