कैमरे की नजर से मिलावटखोरो का नजारा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नगर में कौन मिलावट कर रहा है और कौन बेईमानी| कौन गरीबो को बटने वाले मिटटी के तेल का काम लगा रहा है और कौन है इन सबका गुरु| छपे में सब कुछ आर पार दिख रहा है| चौबे जी के महकमे के कोटेदार के गोदाम के दरबाजे खुल जा सिमसिम की तरह खुले तो अन्दर अलीबाबा चालीस चोर वाले कुप्पे नजर आ गए| घोटालेबाजो और मिलावटखोरो के गोदाम में मिले सामान आंखे खोल देने वाले थे| खुद एडीएम जब हैरत में पड़ गए तो उन्होंने फोन कर डी एम साहब को भी इस नज़ारे के दीदार की दावत फोन लगाकर दी| डीएम साहब पहुचे तो जनाब आपूर्ति विभाग के चौबे जी को जबाब देते नहीं सूझ रहा था| जनाब की किताब में तो सब ठीक ही चल रहा था| घोटाले के तराजू की डंडी थामने वाले चौबे जी को डीएम साहब रह रह कर वख्श रहे थे| मगर उनकी छड़ी त्योरी बता रही थी कि इन सब का खामियाजा तो मिलना तय है| एक नजर आपके लिए मिलावटखोरो के कारनामे और छापे के दीदार तस्वीरो के माध्यम से|