ग्रामीणों ने की कोटेदार चयन की मांग

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विकासखण्ड नबावगंज के ग्राम फतनपुर के ग्रामीणों ने कोटेदार का चयन न होने से चार माह से राशन न मिलने से परेशान होकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की है।

ग्राम फतनपुर के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी मुथुकुमार स्वामी को दिये गये पत्र में कहा है कि बीते चार माह त्यौरी इस्माइलपुर की राशन कोटे की दुकान निरस्त चल रही है। जिस सम्बंध में 22 मई को कोटेदार का चयन खुली बैठक के माध्यम से होना था लेकिन एक योजना के अनुसार ग्राम प्रधान अनीता देवी बैठक में नहीं आयीं और कोटेदार का चयन नहीं हो पाया। कोटेदार का चयन न होने से हम गरीब ग्रामीणों को दो वक्त की रोटी जुटा पाना मुस्किल हो गया है। सरकार से मिलने वाला गेहूं चावल भी नहीं मिल रहा है। जिससे उन लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम प्रधान अनीतादेवी जब भी कोटेदार चयन हेतु बैठक होती है तो वह बैठक में नहीं आतीं। जिससे कोटेदार का चयन हर बार लटक जाता है और ग्रामीण राशन से लगातार वंचित हैं। बीते दिन भी कोटेदार के चयन में प्रधान ने यही किया। जिससे कोटा चयन नहीं हो पाया। पूर्व कोटेदार को पुनः कोटा दिलवाने के प्रयास में प्रधान लगे हैं।

ग्रामीणों ने मांग की कि किसी वरिष्ठ जिला स्तरीय अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक बुलवाकर कोटेदार का चयन किया जाय। इस अवसर पर उदयबीर सिंह, मुनोश्वर दयाल, रामसेवक, शीला, मीना, पूजा, कुन्ती, वंदना, सुधीर आदि मौजूद रहे।