बजट की कमी का रोना रोते दिखे जीएम रेलवे

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मॉडल रेलवे स्टेशन फर्रुखाबाद का उदघाटन करने आये जीएम रेलवे मीडिया के सामने बजट का रोना रोते दिखे। जीएम कुन्ज बिहारी मित्तल ने कहा कि वह जब 200 करोड़ की मांग करते हैं तो 20 करोड़ बजट पास हो पाता है। जिससे ठेकेदारों तक का भुगतान लटका रहता है।

उन्होंने कहा कि रेलवे के पास पैसे की कमी है। हम जो प्रपोजल भेजते हैं वह नहीं लंबित पड़ा रहता है। मुझे मालूम है कि मथुरा से अनवरगंज तक का ट्रेक खाली है। जिसके लिए कई बार प्रपोजल भेज चुका हूं लेकिन उसके लिए कोच नहीं है। पैसा न होने के कारण सारे प्रपोजल लंबित पड़े हैं। 200 करोड़ मांगने पर केवल 20 करोड़ का बजट ही मिलता है। जिससे ठेकेदारों को पेमेंट नहीं हो पाता। उन्होंने आश्वासन दिया कि समय पर ट्रेने बढ़ेंगीं। जो काम हमारे हाथ में होता है। उसे मैं कर देता हूं। वहीं फतेहगढ़ में ट्रेन रुकवाने की बात पर जीएम ने कहा कि हर स्टेशन पर सभी ट्रेने नहीं रुक सकतीं।

अपने तय समय से आधा घंटे पहले आये जी एम कुन्ज बिहारीलाल मित्तल व  मण्डल रेल प्रबंधक उमेश सिंह ने मॉडल स्टेशन के नये भवन में टिकट बुकिंग बिन्डो का फीता काटकर उद्घाटन किया।
इसके बाद प्रतीक्षालय का निरीक्षण किया। नये भवन में गर्मी महसूस कर उन्होंने कहा कि यहां पर कूलर की व्यवस्था की जाये। इसके बाद जीएम फतेहगढ़ चले गये।