सट्टा, स्मैक, कच्ची शराब बंद कराने को युवाओं ने खोला मोर्चा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: यूथ अगेंस्ट करप्शन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जनपद में छात्रों से की जा रही अवैध वसूली, गैस कालाबाजारी, बिद्युत आपूर्ति, एआरटीओ कार्यालय में भ्रष्टाचार, आवारा जानवर, सट्टा, स्मैक, कच्ची शराब आदि समस्याओं से सम्बंधित जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा को सौंपा
सौंपे गये ज्ञापन पत्र में कहा गया है कि जनपद में महाविद्यालयों में प्रैक्टिकल के नाम पर छात्र-छात्राओं से सुविधा शुल्क के नाम पर 500 से लेकर 1000 रुपये तक लेकर छात्रों का शोषण किया जा रहा है। जिसे रोककर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाये। शहर में गैस गोदामों पर खुलेआम दलालों व प्रभावशाली व्यक्तियों का जमावड़ा लगा रहता है और उन्हें बड़ी आसानी से गैस मिल जाती है। वहीं महिलायें, बजुर्ग व बच्चे कतार में लगे भूखे प्यासे बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ते हैं। बिजली रोस्टर बदलकर आपूर्ति की पर्याप्त व्यवस्था की जाए एवं सड़क के किनारे लगे खम्भों को व्यवस्थित कर यातायात व्यवस्था में सुधार किया जाये।

एआरटीओ कार्यालय को दलालों के चंगुल से मुक्त कराकर पिछले कार्यों की जांच करायी जाये व दोषियों को तुरंत दण्डित कर निलंबित किया जाए। जनपद में हो रही डग्गामारी को बंद किया जाए। शहर में आवारा घूम रहे पशुओं को बेड़ारास में किया जाये एवं गौसेवा सदन की जांच कराकर दोषी कर्मचारियों को निलंबित किया जाये। नये राशन कार्डों का सर्वे कर पात्रता के आधार पर जारी किये जायें। तहसील मुख्यालयों पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्यायें सुनी जायें।

शहर में सट्टा, स्मैक, कच्ची शराब का अवैध कारोबार करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की जाये। वहीं पुलिस के सुविधाशुल्क के आधार पर हो रहे बालू के अवैध खनन को रोका जाए। बिना परमिट व ड्राइविंग लाइसेंस के चला रहे वाहनों को सीज किया जाय आदि ज्वलंत समस्याओं पर शीघ्र विचार कर कार्यान्वित किया जाये।

इस अवसर पर धर्मबीर राजपूत, अभिषेक सक्सेना, निशान्त दलेला, आमोद कुमार, अभिषेक त्रिवेदी, प्रशांत दलेला, अभिषेक बाथम, परमेश्वरदीन वर्मा आदि मौजूद रहे।