फर्रुखाबाद: अध्यापक पात्रता परीक्षा पास कर चुके जनपद के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन कर जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एडीएम को सौंपा।
टीईटी संघर्ष मोर्चा द्वारा दिये गये ज्ञापन में मांग की गयी कि पिछली सरकार द्वारा जारी की गयी विज्ञप्ति के अनुसार ही टीईटी मेरिट के आधार पर हम लोगों की नियुक्तियां की जायें। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो लाखों अभ्यर्थी जो नौकरी की आश में बैठे हैं उनके जीवन के साथ खिलवाड़ होगा। वहीं विभिन्न अनुचित डिग्रियां प्राप्त किये लोगों को नौकरी पाने का अवसर मिलेगा। जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार होने के बजाय अयोग्य शिक्षकों के कारण बद से बदतर स्थिति में पहुंच जायेगा। जबकि टीईटी मेरिट के आधार पर नियुक्तियां अन्य प्रांतों तथा केन्द्र सरकार द्वारा भी सीटीईटी मेरिट के आधार पर की जा चुकी हैं।
इस दौरान टीईटी संघर्ष मोर्चा के संरक्षक धीरेन्द्र वर्मा, अध्यक्ष रवीन्द्र दिवाकर, महामंत्री सुखवीर पाल, रवीन्द्र कुमार, मारुति सिंह, पुनीत सिंह, आशीष पाल, विवेक मिश्रा, योगेश सिंह, राजीव कटियार, बबिता गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।