कैबिनेट द्वारा बेरोजगारी भत्ता-2012 पर मुहर लगने के साथ ही सेवायोजन विभाग बेरोजगारी भत्ता देने को लेकर तैयारियों में जुट गया है। सोमवार को अधिकारियों के बीच हुए मंथन में पंजीकृत बेरोजगारों के ऑनलाइन आवेदन करने पर सहमति बनी। हालांकि, अपने सभी दस्तावेजों के साथ बेरोजगारों को सेवायोजन कार्यालय आना होगा।
सरकार से भत्तते के बाबत शासनादेश जारी होते ही पात्र बेरोजगारों से आवेदन मांगे जाएंगे। इसके लिए विभाग की वेबसाइट www.sewayojan.org पर फार्म अपलोड किया जाएगा। जिला सेवायोजन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद में 15 मार्च 2012 पंजीकृत 16227 पुरुष व 11826 महिला बेरोजगार हैं।
इन मुद्दों पर बनी सहमति
- आवेदन पत्र ऑनलाइन जमा होगा और डाउन लोड भी हो सकेगा
- साथ लगने वाले दस्तावेजों की जानकारी भी मिलेगी
- पासपोर्ट साइज की फोटो भी स्कैन करनी होगी
- आवेदन की प्रति व अन्य दस्तावेजों के साथ सेवायोजन कार्यालय आना होगा।