मां के प्रेमी का हत्यारा गिरफ्तार

Uncategorized

फर्रुखाबाद :बीते पांच मई को फतेहगढ़ क्षेत्र के जेएनवी रोड क्रासिंग के पास बहिरामपुर शमशाबाद के कोटेदार अबधेश मिश्रा की हत्या कर शव फेंक दिया गया था। हत्या के पीछे आरोपी की मां के साथ अवैध सम्बंधों की बात कही गयी थी। जिसकी पुष्टि आरोपी पुत्र की गिरफ्तारी के बाद हो गयी। थाना पुलिस ने आज मंगलवार को हत्यारोपी विनीत मिश्रा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

अपनी मां के संबंधों से आजिज दो पुत्रों ने विगत 5 मई की रात्रि मां के प्रेमी की हत्या कर दी थी। मृतक शमसाबाद ब्लाक के ग्राम बहरामपुर का कोटेदार था।  बताया गया था कि विगत रात्रि महिला के पुत्रों ने मां को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था। मृतक अवधेष मिश्रा का शव फतेहगढ़ में जयनरायन वर्मा रोड पर भकरामउ क्रासिंग के पास सड़क पर पड़ा मिला था। अवधेश की हत्या गले में फंदा डालकर करने के बाद उसके शव के उपर से वाहन गुजार कर चेहरा बिगाड़ने की भी कोशिश की गयी थी।
शनिवार को प्रातः जयनरायन वर्मा रोड पर भकरामउ क्रासिंग के निकट शव पड़े होने की सूचना पर पहुंचे पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर वीके सिंह ने  पैंट से निकले एक कागज पर लिखे कुछ नंबरो पर संपर्क किया तो पता चला कि मृतक विकास खड शमसाबाद के ग्राम बहरामपुर का कोटदार अवधेश मिश्रा पुत्र त्रिवेणी सहाय था। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों से पूछतांछ के बाद पता चला कि अवधेश मिश्रा के उसके रिश्ते के एक भाई रामवीर मिश्रा की विधवा शहर के मोहल्ला मित्तमकूचा निवासी मधुबाला से संबंध थे। मां के संबंधों का उसके पुत्र विरोध करते थे।
शुक्रवार को सायंकाल अवधेश मिश्रा शमसाबाद से फर्रुखाबाद के लिये आया था। अवधेश के पुत्र कुलदीप की कुछ समय पूर्व हत्या हो गयी थी। इसी मामले में शनिवार को शाहजहांपुर में न्यायालय में तारीख थी। अवधेश को आज तारीख पर पहुंचना था। अवधेश शुक्रवार शाम मधुबाला के घर पहुंचा। इसी बीच उसके दोनों पुत्र विकास व विनीत घर पर आ गये। घर पर अवधेश को मौजूद देख दोनों पुत्र बिफर गये। उन्होंने अवधेश को घर से पकड़कर लगभग घसीटते हुए बाहर निकाला। मोहल्ले वाले निकले तो उनसे कहा कि हम लोग इसे कोतवाली ले कर जायेंगे। परंतु शनिवार प्रातः अवधेश का शव रास्ते पर पड़ा मिला।
बताते हैं कि अवधेश का अपनी पत्नी पुष्पा से भी मनमुटाव चल रहा था। पुष्पा अपने पति से अलग शहर के मोहल्ला खड़ियायी में अकेली रहती थी। अवधेश का दूसरा पुत्र सुग्नेश अपने पिता के साथ बहरामपुर में ही रहता था।

पुलिस ने बीती रात विनीत मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया। फतेहगढ़ कोतवाली प्रभारी रूम सिंह यादव ने बताया कि बीती रात तकरीबन सवा दो बजे फर्रुखाबाद बस अड्डे से विनीत मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की काफी पूछताछ के बाद आखिर विनीत टूट गया व उसने अपनी मां मधुवाला के साथ मृतक कोटेदार अबधेश मिश्रा के अवैध सम्बंधों की बात को स्वीकार कर लिया। पुलिस ने विनीत मिश्रा का चालान कर जेल भेज दिया।

लेकिन अभी भी विनीत मिश्रा का दूसरा आरोपी भाई विकास पुलिस शिकंजे से बाहर है। रूम सिंह यादव ने बताया कि पुलिस उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है शीघ्र ही गिरफ्तारी कर ली जायेगी।