कमांडिंग बेटन प्राप्त कर पी के सिंह ने लिया राजपूत रेजीमेंट का चार्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: राजपूत रेजीमेंटल सेन्टर के नये कमांडेंट ब्रिगेडियर पी के सिंह वाई एस एन वीएसएन ने आज कमांडिंग बेटन प्राप्त कर पद ग्रहण किया। राजपूत सिनेमाहाल में सैनिकों के बीच हुए इस समारोह में दोनो कमांडेंट ने संयुक्त रूप से जवानों, जेसीओ व अफसरों को संबोधित किया।

अपने पहले संबोधन में ब्रिगेडियर पी के सिंह ने कहा कि ईमानदारी, लगन तथा परिश्रम से हर बाधा पार हो जाती है। जीवन के हर क्षे़त्र में ईमानदारी होनी चाहिए। राजपूत रेजीमेंट भारत की अव्वल दर्जे की रेजीमेंट हैं।

निवर्तमान कमांडेंट एस के भनोट ने कहा कि आत्म सम्मान व आत्म निर्भरता से जीना ही जीना है। कमांडेट भनोट को राजपूत रेजीमेंट की तरफ से भावभीनी विदायी दी गयी। इस अवसर पर सैनिकों व जवानों ने उनको फूल मालाओं से लादकर परम्परानुसार उनकी गाड़ी को खींचकर विदा किया।

स्टेशन छोड़ने से पूर्व कमांडेंट भनोट ने करियप्पा काम्पलेक्स में अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीद जवानों को याद किया। इस अवसर पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।