फर्रुखाबाद: सरकारी राशन के गेहूं को रिक्शे पर जाता देख खरीददारी को लेकर आढ़ती व चक्की दुकानदार आपस में भिड़ गये। मामला यहां तक तूल पकड़ा कि दोनो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चक्की मालिक, आढ़ती सहित कोटेदार को हिरासत में ले लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सधवाड़ा निवासी कोटेदार धर्मेन्द्र साध पुत्र जवाहरलाल साध के यहां से एक रिक्शे पर तकरीबन 6 बोरियां सरकारी राशन के गेहूं की लदकर जा रहीं थीं। जिसको आढ़ती अभिषेक व अंकित ने चोरी का राशन होने की शंका होने पर रिक्शा चालक को साहबगंज चौराहे के निकट रोक लिया। जिस पर रिक्शा चालक ने रिक्शा भगाने का प्रयास किया। अभिषेक व उसके भाई ने रिक्शा चालक के साथ मारपीट कर दी।
इतने में चक्की दुकानदार मुरारी मिश्रा आ गये और अभिषेक व अंकित के साथ जमकर मारपीट हो गयी। अभिषेक ने आरोप लगाया कि मुरारी मिश्रा ने उस पर राइफल से गोली मारने की धमकी दी। वहीं मुरारी मिश्रा ने 11 हजार रुपये व अन्य कागजात लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस ने कोटेदार धर्मेन्द्र सिंह साध, आढ़ती अभिषेक, अंकित, चक्की दुकानदार मुरारी मिश्रा को हिरासत में ले लिया।
घुमना चौकी इंचार्ज हरनाथ सिंह ने बताया कि दोनो पक्ष आपस में व्यावसायिक मतभेद के चलते भिड़ गये। राशन का गेहूं कहां गया। इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
पता चला है कि कुछ असरदार लोगों के द्वारा दोनो पक्षों में समझौते का प्रयास किया जा रहा है।