फर्रुखाबाद: बीती रात बदमाशों ने मरीज ले जाने का झांसा देकर किराये पर लायी गयी टाटा मैजिक ठीक बघार पुलिस पिकेट के सामने लूट ली, व गाड़ी मालिक से 10 हजार रुपये व मोबाइल भी छीन लिया तथा रास्ते में धक्का देकर गिरा दिया। नयी खरीदी गयी टाटा-मैजिक का अभी रजिस्ट्रेशन नंबर भी नहीं मिला था। पुलिस ने घटनास्थल का पेंच फांसकर दिनभर पीड़ित को टरका रही व पीड़ित वाहन मालिक थाने-थाने भटकता रहा।
जनपद हरदोई के थाना शाहाबाद गांव मनिकापुर निवासी शम्भूशरन अपनी टाटा मैजिक लिये शाहाबाद कस्बे में सवारियों के इंतजार में सोमवार शाम तीन बजे खड़े थे। चालक शाहजहांपुर के गांव भुंडी निवासी मनीराम भी साथ था। उसी समय चार लोग आये और कहा कि मरीज लेकर घटियाघाट चलना है। 1500 रुपये किराया तय होने के बाद मरीज समेत पांच लोग तथा गाड़ी मालिक शंभूशरण घटियाघाट के लिए रवाना हुए। शाम लगभग साढ़े पांच बजे घटियाघाट होटल पर सभी लोगों ने शराब पी तथा खाना खाया। मरीज बनकर आये युवक ने शराब नहीं पी। इसके बाद अज्ञात लोगों ने कहा कि यहां से पांच किमी दूर हमारे गांव तक छोड़ दो।
लगभग पांच किमी बेवर रोड पर चलने के बाद बघार नाले पर स्पीड ब्रेकर पर मैजिक धीमी हुई तो बदमाशों ने शंभूशरण को धक्का देकर गिरा दिया। लगभग एक किमी चलने पर जब चालक मनीराम ने मालिक को नहीं देखा तो टाटा मैजिक रोक दी और भागने की कोशिश की। इस पर बदमाशों ने तमंचे निकालकर धमकाया व उसे गाड़ी से नीचे उतार कर मैजिक भगा ले गये। शंभूशरण शराब के नशे में पूरी रात सड़क के किनारे पड़ा रहा। सुबह होने पर गाड़ी मालिक व चालक दोनों बघार स्थित पुलिस चौकी पर गये। चौकी पर मौजूद सिपाहियों ने घटना क्षेत्र मोहम्मदाबाद बताया। गाड़ी मालिक व चालक मोहम्मदाबाद गये तथा पुलिस को आपबीती सुनायी तो उन्होंने भी मामला जहानगंज क्षेत्र का बताकर टरका दिया। थक-हारकर शंभूशरण व मनीराम अपने घर चले गये। शंभूशरण ने बताया कि गाड़ी लूट का मामला बघार नाले के निकट का है। आसपास काफी लाइटें जल रही थीं। बदमाश मोबाइल व 10 हजार रुपये भी लूट ले गये। हाल में ही खरीदी गयी मैजिक का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं मिला था।