निर्मल बाबा के बचाव में कूदी उमा भारती ने मीडिया पर साधा निशाना

Uncategorized

फायर ब्रांड भाजपा नेता उमा भारती विवादों में घिरते जा रहे निर्मल बाबा की तरफदारी में कूद पड़ी हैं। उन्होंने कहा है कि मीडिया सिर्फ निर्मल बाबा के समागम को ही क्यों  टारगेट कर रही है। निर्मल बाबा के समर्थन में बोलते हुए उमा भारती ने कहा कि समाज में कई अन्यस धर्मों के भी धर्मगुरू हैं तो इस तरह के समागम का आयोजन कर रहे हैं मगर मीडिया सिर्फ निर्मल बाबा के पीछे पड़ी है।

उमा ने कहा कि निर्मल बाबा के समागम पर बहस करने वालों को अन्य धर्मगुरुओं की ओर भी ध्यान देना चाहिए। लोग बड़े मंदिरों में जाकर इसलिए मत्था टेकते और वहां बड़ा चढ़ावा देते हैं, क्योंकि उनके पास इसकी क्षमता होती है। मालूम हो कि निर्मल बाबा को लेकर मौजूदा समय में चर्चा तेज है। निर्मल बाबा पर धोखाधड़ी और आम जनता की भावनाओं से खेलने के आरोप लग रहे हैं। वहीं उनकी संपत्ति को लेकर वह कटघरे में खड़े हैं।

इलाहाबाद में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उमा भारती ने कहा कि मैं निर्मल बाबा के पक्ष या विपक्ष में नहीं हूं और ना ही मैं ये कह रही हूं कि जो हो रहा है वह गलत है या सही लेकिन केवल निर्मल बाबा को ही टारगेट करना उचित नहीं है। उमा ने कहा कि बात जब बाबाओं के समागम की हो रही है तो फिर सभी बाबाओं के बारे में बात होनी चाहिए। उमा ने कहा कि ईसाई धर्म गुरु पॉल दिनाकरन भी तो यही करते हैं। उनका नाम क्यों नहीं लिया जा रहा?