फर्रुखाबाद:आज सिटी मजिस्ट्रेट भगवानदीन वर्मा के न पहुंचने से शहर में चलने वाला अतिक्रमण हटाओ अभियान उनके इंतजार में दोपहर बाद शुरू हो सका। सीओ सिटी विनोदकुमार के नेतृत्व में आईटीआई चौराहे से शुरू हुआ अतिक्रमण अभियान स्टेट बैंक तक ही पहुंच सका। इस दौरान व्यापारियों व लोगों ने छज्जा तोड़ने व टीनसेड हटाने का विरोध किया लेकिन सीओ सिटी ने एक न सुनी।
पूर्व सूचना होने के बाद भी व्यापारियों ने अपनी टीनसेड व तिरपाल नहीं हटायी। आईटीआई चौराहे से शुरू हुआ अभियान में सबसे पहले आईटीआई स्थित प्रोवीजनल स्टोर के बाहर रखी पेप्सी के कैन्टीन हटवाये व उससे ३०० रुपये जुर्माना वसूला गया। सड़क के किनारे मोरंग गिट्टी डालने वाले नरेश सिंह से तत्काल उसको हटा लेने का आदेश किया गया व २००० रुपये जुर्माना लगाया गया। वहीं जेसीबी सामने आने पर अपनी टीन टूटने के डर से से हटाने में जुटे रहे।
टीन सेड टूटने के भय से व्यापारियों ने फिर वही पुराना राग सीओ सिटी के सामने अलापना शुरू कर दिया कि 10 मिनट का समय दे दीजिए हम अपना अतिक्रमण खुद हटा लेंगे। तो क्षत्राधिकारी ने कहा कि पूर्व आदेश होने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाया गया। हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार कोई भी छज्जा या टीनसेड जायज नहीं है। किसी भी कीमत पर इन्हें सीमा के बाहर नहीं रहने दिया जायेगा।
अतिक्रमण हटाते समय ही एक टेंपो संख्या यूपी १४ आर ९१६४ वहां से गुजरा तो कादरीगेट चौकी इंचार्ज ने उसका चालान काट दिया। ड्राइवर श्रीनिवास को हिदायत दी कि भविष्य में वह शहर के अंदर टेंपो न लाये।