समलैंगिक विवाह करने वाले दो युवकों पर मुकदमा

Uncategorized

प्रदेश में बलिया जिले के गढ़वार में समलैंगिक विवाह करने वाले दो लड़कों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि बरेली के निवासी सिमरन तथा बलिया के रहने वाले चुनमुन नामक युवकों ने गत 29 फरवरी को सिन्हा चवर गांव में ‘विवाह’ किया था जिसका पंजीयन बलिया के उपनिबंधक कार्यालय में 19 मार्च को कराया गया था।
उन्होंने बताया कि जिले के उपनिबंधक सुभाष चंद मिश्र ने गढ़वार थाने में इस समलैंगिक जोड़े के खिलाफ फर्जी दस्तावेजों के आधार पर जालसाजी  करके विवाह करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है।  मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि बरेली के रहने वाले सिमरन ने अपने कथित विवाह का पंजीयन कराते वक्त बलिया के हरपुर निवासी राजू प्रसाद को अपना पिता बताया था। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन के दौरान सिन्हा चवर गांव की प्रधान रमादेवी का फर्जी विवाह प्रमाणपत्र भी लगाया गया था। साथ ही पंजीयन के दौरान दो कथित वकीलों चंदशेखर तिवारी औेर एस के पांडे को गवाह बनाया गया था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी समलैंगिक जोड़े की तलाश शुरू कर दी है।