जिलापंचायत एएमए की तहरीर पर कैंटीन ठेकेदार के विरुद्घ मुकदमा दर्ज

Uncategorized


फर्रुखाबाद: जिला पंचायत कार्यालय में घुसकर अपर मुख्य अधिकारी से अभद्रता करने और सरकारी अभिलेख फाड़ने के मामले में कैंटीन ठेकेदार समेत उसके 5 साथियों के विरुद्ध फतेहगढ़ कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत हो गया।

अपर मुख्य अधिकारी नरेश कुमार यादव ने घटना के संबंध में फतेहगढ़ कोतवाली में कैंटीन ठेकेदार के विरुद्ध तहरीर दी थी। तहरीर में अपर मुख्य अधिकारी ने बताया कि 5 अप्रैल को वह अपने कर्मचारियों के साथ जिला पंचायत कार्यालय में सरकारी कामकाज निबटा रहे थे। उसी समय विकास भवन स्थित कैंटीन ठेकेदार श्रवण कुमार उर्फ पप्पू निवासी पुलमंडी फतेहगढ़ अपने चार साथियों के साथ जिला पंचायत कार्यालय आए और उनसे (अपर मुख्य अधिकारी) कैंटीन का ताला खुलवाने का दवाब बनाने लगे। जब उन्होंने कैंटीन का ठेका उनके नाम होने के आदेश की प्रति दिखाने को कहा तो वह बिफर पड़े और ठेकेदार ने चार साथियों के साथ मिलकर उनसे अभद्रता की। अपर मुख्य अधिकारी के अनुसार जब जिला पंचायत कर्मचारियों ने ऐतराज जताया तो ठेकेदार के साथियों ने गाली-गलौज करते हुए सरकारी अभिलेख फाड़ दिए। मुकदमे की विवेचना दरोगा रनवीर सिंह को सौंपी गयी है।