फर्रुखाबाद: जिलाधिकारी सच्चिदानंद दुबे ने आज प्राइमरी विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण में जैतपुर ग्राम में जिलाधिकारी को विद्यालय में 229 छात्रों में से मात्र 72 छात्र ही उपस्थित मिले।
विद्यालय में औसतन आधे से भी कम बच्चे आते हैं। मध्यान्ह भोजन में तहरी बनी हुई थी जबकि मीनू दाल चावल का था। 64 अनुसूचित जाति के बच्चों को छात्रवृत्ति मिली जबकि 26 बच्चों को अब तक छात्रवृत्ति नहीं मिली है। पिछड़े वर्ग के 109 तथा 11 सामान्य वर्ग के छात्रों को छात्रवृत्ति मिल गयी है।
विद्यालय में तैनात शिक्षामित्र कुमारी अर्चना ने डीएम से शिकायत की कि उसे मानदेय नहीं मिला है। डीएम ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से वस्तुस्थिति बताने को कहा।
जिलाधिकारी ने गांव में क्राप कटिंग का भी अवलोकन किया। जिसमें पाया कि गेहूं का उत्पादन 43.03 कुन्तल प्रति हैक्टेयर के हिसाब से हुआ है। श्री दुबे ने ग्राम वासियों से उनकी समस्याओं के सम्बंध में पूछा। ग्रामीणों ने बताया कि विद्युत काफी कम आती है। तहसीलदार सदर इस्लाम मोहम्मद ने जिलाधिकारी को क्राप कटिंग के सम्बंध में जानकारी दी।