फर्रुखाबाद: नवागंतुक एसपी नीलाब्जा चौधरी ने अपराध समीक्षा बैठक में मातहतों के पेच कसे। उन्होंने वांछित अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी का फरमान सुनाया। उन्होंने कहा कि थाने पर आने वाले गरीब मजलूमों की मदद करें। निष्पक्ष कार्रवाई करें। राजनीतिक दबाव में कोई भी गलत काम न करें।
बैठक में एसपी का भाषण सुनकर सोते रहे सिपाही
फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक जब सिपाहियों के दरबार में समस्याएं सुन रहे थे उस दौरान कई सिपाही आंखे बंद करके आराम से सो रहे थे। लगभग एक घंटे तक दरबार चलता रहा। पुलिस अधीक्षक अपनी कार्यशैली के बारे में सिपाहियों को बताते रहे। इतना ही नहीं उन्होंने सिपाहियों को भी काम करने का तरीका बताया और कहा कि मन लगाकर ड्यूटी करें व्यर्थ के चक्करों में न पड़ें। किसी को भी शिकायत हो वह सीधे आकर उनसे कार्यालय में मिल सकता है।
पुलिस लाइन के सभागार में अपराध समीक्षा की बैठक करते पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शीघ्र लंवित मुकदमों का निस्तारण करें। अपराधियों की धरपकड़ का अभियान तेज करें। चोरी की वारदातों को रोकने के लिए पांच साल पुराने वाहन चोरों का रिकार्ड बनाएं। उनकी गतिविधियों पर नजर रखें। हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की गतिविधियों पर नजर बनाए रहें। वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी भी यथाशीघ्र करें। थानों पर प्रतिदिन दस से बारह बजे तक फरियादियों की समस्याओं को सुनें और उनका निस्तारण रात्रि गश्त तेज करें ताकि वारदातों में कमी आए। उन्होंने कहा कि छोटे छोटे मामलों में प्राय: थानेदार गंभीरता से कार्रवाई नहीं करते जिसके चलते बड़ी वारदातें घटित होती हैं। इसलिए छोटे से मामले में भी थानेदार स्वयं मौके पर जाकर छानबीन करें और उपद्रव करने वाले लोगों को पाबंद करें। उन्होंने कई थानेदारों की क्लास भी लगाई और हिदायत दी कि यदि अपनी कार्यशैली में सुधार नहीं किया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान एएसपी ओमप्रकाश सिंह, सीओ सिटी विनोद कुमार सिंह, सीओ अमृतपुर अभय कुमार, सीओ मोहम्मदाबाद डीएस गरबियाल, प्रतिसार निरीक्षक सतीश वर्मा, एसओजी प्रभारी व महिला थानाध्यक्ष सुभद्रा वर्मा मौजूद रहीं।