नगर निकाय चुनाव की मतदाता सूचियों की कालाबाजारी फिर शुरू

Uncategorized

फर्रुखाबादः नगर निकाय चुनाव को करीब देखकर सम्भावित प्रत्याशियों ने मतदाता सूची पुनरीक्षण में विशेष रुचि लेना शुरू कर दी है। इसके लिए मतदाता सूची प्राप्त करने के लिए लोगों ने पंचस्थानीय चुनाव कार्यालय के चक्कर काटने शुरू कर दिये हैं। इसी के साथ यहां पर एक बार फिर मतदाता सूचियों की कालाबाजारी का धंधा शुरू हो गया है।

विदित है कि नगर निकायों के चुनाव आगामी दो माह के भीतर होने की संभावना को देखते हुए संभावित प्रत्याशियों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं। राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य प्रारंभ कर दिये जाने के मद्देनजर संभावित प्रत्याशी सबसे पहले मतदाता सूची पुनरीक्षण में रुचि ले रहे हैं। पुनरीक्षण के दौरान आयोग की मंशा के अनुरूप बूथों पर मतदाता सूची उपलब्ध होनी चाहिए परन्तु ऐसा हो नहीं पा रहा है। परिणाम स्वरूप लोग निर्वाचन कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं।

पंचस्थानीय चुनाव कार्यालय से मतदाता सूचियों के ब्लैक में विक्री का पुराना इतिहास है। नगर निकाय चुनाव आते ही एक बार फिर मतदाता सूचियों की ब्लैक का धन्धा जोर पकड़ गया है।