फर्रुखाबादः विधानसभा चुनाव में मतगणना के दौरान नारेबाजी कर रहे सपा समर्थकों को सीओ सिटी ने लाठी चटकाकर खदेड़ दिया। इसी दौरान पुलिस के अन्य सिपाहियों ने सीधे-सीधे समर्थकों पर लाठियां भांजना शुरू कर दिया। जिससे हुई भगदड़ में कई समर्थक घायल हो गये।
एक तरफ जहां प्रत्याशियों के वोटों की गिनती चल रही थी वहीं सातनपुर मण्डी के बाहर गेट पर मौजूद भारी समर्थकों की फौज जिंदाबाद के नारे लगा रही थी। भीड़ अचानक सातनपुर मण्डी के बिलकुल करीब आ गयी थी। तभी अचानक सीओ सिटी व अपर पुलिस अधीक्षक बीके मिश्रा को इस बात की जानकारी हो गयी। दोनो अधिकारियों ने मेन गेट पर पहुंचकर हुड़दंग कर रहे समर्थकों को रोकने का प्रयास किया। जिस पर समर्थकों व सीओ सिटी की आपस में भिड़न्त भी हो गयी।
सीओ सिटी ने सपा समर्थकों को लाठियां पटक कर खदेड़ दिया। लेकिन मामला काबू न होते देख कुछ सिपाहियों ने समर्थकों के ऊपर सीधे-सीधे लाठियां भांजना शुरू कर दीं। इस दौरान हुई भगदड़ में समाजवादी पार्टी के कई कार्यकर्ता चुटहिल हो गये। इसके बाद सीओ सिटी की नजर गेट के बाहर खुली दुकानों पर गयी जिनके अंदर कुछ लोग बैठे थे। सीओ सिटी ने तत्काल उन लोगों की दुकानें बंद करा दीं। इसी दौरान कुछ सपा समर्थकों ने पुलिस की तरफ पत्थर भी चला दिये।