चिकित्सकों की लापरवाही से शोपीस बना सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र

Uncategorized

शमसाबाद (फर्रुखाबाद) : जनपद में अधिकांश सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्यकेन्द्र चिकित्सकों की कमी से जूझ रहे हैं। कहीं कहीं चिकित्सक व chc shamshabadफार्मासिस्टों की तैनाती के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र में होने के कारण डृयूटी पर नहीं जाने से सीएचसी व पीएचसी मात्र शेपीस बने हुए हैं। यही हाल शमसाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्यकेन्द्र का है जहां पर पहले तो कोई डाक्टर ही तैनात नहीं किया गया था, लेकिन जब डाक्टर की तैनाती कर दी गयी है तो हमेशा छुट्टी पर होने की बात कहकर बेसहारा बीमार मरीजों को टरका दिया जाता है।

सोमवार को शमसाबाद क्षेत्र के ग्राम भटपुरा में कुछ लोगों में लेनदेन को लेकर मारपीट हो गयी। जिनके इलाज के लिए थानाध्यक्ष शमसाबाद दिलेश कुमार जब पीड़ितों को शमसाबाद सीएचसी लेकर पहुंचे तो वहां पर कोई भी डाक्टर मौजूद नहीं मिला। जिस पर उन्होंने वहां मौजूद फार्मासिस्ट से डाक्टर बुलाने की बात कही। बुरी तरह से घायल घटों आपातकालीन कक्ष के सामने बैठे कराहते रहे लेकिन किसी ने उनका उपचार नहीं किया। थानाध्यक्ष के काफी कहने के बाद फार्मासिस्ट ने घायलों को लोहिया अस्पताल के लिए रिफर कर दिया।

[bannergarden id=”8″] [bannergarden id=”11″]

जब इस सम्बंध में चिकित्सा प्रभारी डा0 प्रभात वर्मा से बात की गयी तो उन्होंने बताया कि मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देश पर डा0 धन सिंह की ड्यूटी लगायी गयी है। उन्हें काफी बुलाने के बावजूद वह अपने कक्ष से नहीं निकले तब मैने घायलों को लोहिया रिफर कर दिया। उन्होंने बताया कि वह अवकाश पर चल रहे हैं। इस सम्बंध में डा0 धन सिंह के खिलाफ कार्यवाही हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी को लिख दिया है।