भ्रष्टाचार से लड़ने को रामदेव और स्वामी के कंधे पर संघ की बंदूक

Uncategorized

काले धन के खिलाफ संघर्ष कर रहे बाबा रामदेव ने भी देश के कुछ चर्चित चेहरों को लेकर टीम अन्ना की तर्ज पर एक कमेटी गठित की है। एक्शन कमेटी अगेंस्ट करप्शन इन इंडिया के संरक्षक एवं मार्ग दर्शक की भूमिका में रामदेव रहेंगे, जबकि कमेटी का अध्यक्ष टूजी घोटाले की अदालती लड़ाई में शामिल जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी को बनाया गया है। एन गोविंदाचार्य समेत इस कमेटी के 13 सदस्यों के नामों की भी घोषणा कर दी गई है। एसीएसीआई की वेबसाइट भी लांच हो गई है।

 

मावलंकर हाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बाबा रामदेव ने नई कमेटी के गठन की घोषणा की। सुब्रह्मण्यम स्वामी ने बताया कि कमेटी के जरिए वे देश में भ्रष्टाचार व काले धन के खिलाफ योगगुरु रामदेव के मार्गदर्शन में धर्मयुद्ध करेंगे। उन्होंने कहा कि जब तक समाज में दौलत एवं धन प्रतिष्ठा का आधार होगा, भ्रष्टाचार मिटाना संभव नहीं होगा। कमेटी में सदस्य के रूप में गोविंदाचार्य के साथ संघ के थिंक-टैंक में माने जाने वाले एस गुरुमूर्ति, खुफिया विभाग के पूर्व निदेशक अजीत डोभाल, अर्थशास्त्री प्रो. माधव दासल नलपत, आईआईएम बंगलूरू के प्रो.आर वैद्यनाथन, वरिष्ठ पत्रकार ए. सूर्यप्रकाश, अर्थशास्त्री डॉ. एस कल्याण रमण, सेवा निवृत्त आईएएस वी. सुंदरम, सरजू राय तथा अभिषेक जोशी शामिल किए गए हैं।