एसपी के आदेश पर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज

Uncategorized

फर्रुखाबादः कोतवाली फतेहगढ़ के अन्तर्गत मोहल्ला ग्रानगंज निवासी जसवंत सिंह पुत्र रामशरन पाल ने अपने परिवार के ही लोगों पर पुरानी रंजिश में पुत्र का अपहरण कर लिये जाने का पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मुकदमा दर्ज कराया है।

जसवंत पाल अपने भाई कश्मीर सिंह की हत्या के मामले में वादी है। इसी रंजिश में परिवार के ही शिवचरन, शिवराम, राजबीर, शैलेन्द्र पुत्रगण रामशरन पाल, रामशरन पाल पुत्र रामपाल ने जसवंत के पुत्र राहुल को सिलेण्डर चोरी का आरोप लगाकर गायब कर दिया। पुलिस अधीक्षक मोहित कुमार गुप्ता को प्रार्थना पत्र देकर अभियुक्तों के विरुद्व कार्यवाही करने की गुहार लगायी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शिवचरन, शिवराम, राजबीर, शैलेन्द्र पुत्रगण रामशरन पाल, रामशरन पाल पुत्र रामपाल के विरुद्व अपरहण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
जसवंत पाल पु़त्र रामचन्द्र पाल निवासी ग्रान गंज के भाई कश्मीर सिंह की जमीन जायदाद की रंजिश में 28 अगस्त 2008 को समय साढ़े 10 बजे घर से बुलाकर हत्या कर दी थी। जिसका मामला नबावगंज में दर्ज है। न्यायालय में अपर सत्र न्यायाधीश के यहां मुकदमा चल रहा है। उक्त लोगों ने 11 जनवरी को गवाही वाले दिन हत्या के मुकदमें में सुलह करने का दबाव डाला। सुलह न करने पर रंजिश में वादी के पुत्र राहुल को घर से बुला ले गये व सिलेण्डर चोरी के आरोप में राहुल को गायब कर दिया।

जान से मारने की धमकी, कार्यवाही का आदेश
फर्रुखाबाद: थाना नबावगंज के ग्राम सिरोली निवासी धर्मेन्द्र उर्फ गुड्डू पुत्र जयवीर ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर अपर पुलिस अधीक्षक बी के मिश्रा को गाली गलौज करने व घर में घुसकर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कराने को प्रार्थना पत्र दिया।
सिरोली निवासी धर्मेन्द्र उर्फ गुड्डू पुत्र जयवीर ने अपर पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थनापत्र में कहा है कि आज 10 बजे दिन में अपने घर के दरबाजे के बाहर खड़ा था। गांव के ही निवासी राजेन्द्र सिंह यादव पुत्र अमान सिंह, सत्येन्द्र सिंह, जितेन्द्र सिंह पुत्रगण राजेन्द्र सिंह, मुन्नू पुत्र श्रीराम, रामविलास पुत्र कालीचरन व 10 अज्ञात व्यक्ति प्रार्थी के दरबाजे से होकर गाली देते हुए निकले व उन्होंने कहा कि तुम सपा को वोट दो। ज्यादा नेता बनोगे तो परिवार सहित जान से मार दूंगा। उक्त लोगों ने घर में घुसकर मारापीटा व गले से चैन खींच ली। अपर पुलिस अधीक्षक ने एसओ नबावगंज को कार्यवाही के आदेश दिये हैं।