दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बाबा रामदेव के ऊपर एक व्यक्ति ने काली स्याही फेंकी। काली स्याही फेंकने वाले शख्स की मंशा का अभी तक पता नहीं लग सका है। स्याही फेंके जाने के 10-15 मिनट बाद तक भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के लोगों ने शख्स की जबरदस्त पिटाई की। पुलिस ने किसी तरह से कोशिश करके उसे छुड़ाया। बाबा रामदेव शनिवार को नई दिल्ली में कालाधन वापसी के मुद्दे पर एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे|
बाबा रामदेव बहुत ही उत्तेजक भाषा में केंद्र सरकार को परोक्ष रूप से पांच विधान सभा चुनावों से पहले ललकारा है| योग गुरू जैसे ही प्रेस वार्ता समाप्त कर चुके वहां मौजूद एक युवक ने विरोध स्वरूप बाबा पर कालिख फेंकने की कोशिश की| इस पर वहां मौजूद बाबा के समर्थकों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस युवक ने अपना नाम कामरान सिद्दीकी बताया है| पिटाई के दौरान वह युवक लहूहुहान हो गया. इसके बाद वहां समर्थकों ने उसके खिलाफ नारेबाजी भी की|
इसके बाद तमाम राजनीतिक नेताओं के बयान आने शुरू हो गए हैं. अभी तक यह बात साफ नहीं हो पायी है कि यह युवक किस संगठन से ताल्लुक रखता है, या किसके इशारे पर उसने ऐसा किया।
बाबा रामदेव ने कहा कि एक भगवा वस्त्र वाले को जबरदस्ती किसी समुदाय विशेष के खिलाफ बताने की कोशिश हो रही है। बाबा रामदेव ने जांच एजेंसी के बारे में बात करते हुए भी कई सवाल खड़े कर दिये। उन्होंने कहा कि घटना की जांच होने पर ही सच सामने आयेगा बशर्ते की घटना की जो जांच हो वो सही दिशा और निष्पक्ष हो क्योंकि जांच एजेंसी के ऊपर भी सरकारी हथौड़ा होता है।
हालांकि बाबा रामदेव के साथ हुई इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने कहा कि जो कुछ भी हुआ है वो बेहद ही शर्मनाक है और घटिया है। देश में हर किसी को अपनी बात कहने का हक है लेकिन इस तरह की हरकत बेकार और दुर्भाग्य पूर्ण है।