बीमारी या डील: अन्ना का चुनावी दौरा रद्द होने से कांग्रेस को राहत

Uncategorized

आखिरकार जो कांग्रेस चाहती थी वही हुआ । अब साफ हो गया है कि अन्ना हजारे विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्यों में कांग्रेस के खिलाफ प्रचार नहीं करेंगे। टीम अन्ना की सदस्य किरण बेदी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अन्ना की सेहत ठीक नहीं है। अन्ना का उपचार कर रहे संचेती अस्पताल के चिकित्सकों का कहना है कि अन्ना की सेहत इस लायक नहीं कि वह पांच राज्यों का दौरा कर सकें। लोक सभा में अधकचरा लोकपालबिल लाने के समय से ही टीम अन्ना के तेवर ढीले पड़ते दिख रहे थे। अब उनकी खमोशी से चर्चाओं को और हवा मिल गयी है।

बेदी और अन्ना के बीच करीब डेढ़ घंटे तक मुलाकात चली। इस मुलाकात के दौरान बेदी ने अन्ना के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। बेदी ने अन्ना से पूछा कि क्या वह विधानसभा चुनाव वाले राज्यों में प्रचार कर पाएंगे, इस पर अन्ना ने कहा कि उनका स्वास्थ्य फिलहाल इसकी इजाजत नहीं दे रहा है। गौरतलब है कि डॉक्टरों ने अन्ना को एक महीने तक अनशन नहीं करने की भी सलाह दी है।

गौरतलब है कि अन्ना के चुनाव वाले राज्यों के दौरे को रद किए जाने से सबसे ज्यादा सुकून कांग्रेस पार्टी को मिला है। पार्टी के नेता अंदर-अंदर इस बात को लेकर काफी डरे हुए थे कि अगर अन्ना विधानसभा चुनाव वाले पांच राज्यों में कांग्रेस के खिलाफ दौरा करते तो उसे नुकसान पहुंच सकता था। फिलहाल यह तो तय हो गया है कि अन्ना दौरे पर नहीं निकलेंगे। टीम अन्ना के दौरे को लेकर अभी सस्पेंस बना हुआ है।