नये साल के सुरूर में बाइकर ने सीओ पर रिवाल्वर ताना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शराबियो पर नजर रखने के लिए पुलिस चपे-चपे पर तैनात थी लाल दरवाजे पर क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में वाहनों व शराबियो का चैकिंग अभियान चल रहा था के तभी अचानक सामने से आ रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने रोका। विवाद बढ़ने पर उसने पुलिस अधिकारी के ऊपर अपनी प्राईवेट रिवाल्वर तान दी|

चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने जिले ने बीती रात सैकड़ो की संख्या में चालान काटे जिसके चलते सी ओ सिटी विनोद कुमार के नेतृत्व ने कोतवाली पुलिस लाल दरवाजे पर चैकिंग चला रही थी| पुलिस के भय से लोग इधर उधर गलियों से रस्ते बदलकर निकल रहे थे सूत्रों के अनुसार तभी एक व्यक्ति को पुलिस ने शक होने पर रोका जिसपर उस युवक से पुलिस का विवाद हो गया विवाद ज्यादा बढ जाने पर दबंग युवक ने पुलिस अधिकारी के ऊपर अपनी रिवाल्वर तान दी जिससे मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियो के हाथ पैर फूल गए आनन फानन में किसी तरीके से पुलिस ने युवक से रिवाल्वर छीन ली जिसपर उस दबंग युवक ने शहर के एक निर्दलीय प्रत्याशी को फोन लगाकर पुलिस से हुए विवाद की जानकारी दी। जिसपर फोन पर बात कर रहे प्रत्याशी ने आचार सहिता के भय से पुलिस अधिकारियो से शिफारिश करना मुनासिब नही समझा। जानकारी के अनुसार युवक सिकत्तर बाग़ का निवासी बताया जा रहा है| रात में ही पुलिस ने रिवाल्वर जब्त करकर युवक का लोहिया में डाक्टरी परिक्षण कराया|

पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर विनोद कुमार ने बताया की रिवाल्वर तानने की बात गलत है चैकिंग के दौरान तलाशी में युवक के पास से लाइसेंसी रिवाल्वर बरामद किया गया है आचार सहिता के मद्देनजर रिवाल्वर जमा करा दिया गया है व चुनाव के बाद रिवाल्वर वापस कर दिया जायेगा|