फर्रुखाबाद: शहर पर भी अन्नागीरी पूरी तरह हावी है। बच्चे, बूढ़े, महिलायें, पुरुष जिसे देखो अन्ना के समर्थन में इंकलाब जिंदाबाद के नारे लगा रहा है।
अन्ना के सिद्धान्तों को अपनाते हुए भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग में अब कोई सख्स अछूता नहीं है। मुम्बई में जहां अन्ना तबियत खराब होने के बावजूद भी लोकपाल को लेकर अनशन पर अड़े हुए हैं जिसके चलते अन्ना का बजन लगभग डेढ़ किलो कम हो गया है। लेकिन अपने समर्थकों का समर्थन देखकर अन्ना का कहना है कि उन्हें ऊर्जा मिल रही है।
इसी क्रम में अन्ना के लोकपाल को लेकर सातनपुर मण्डी के आलू आढ़ती व व्यापारी भी अनशन पर बैठ गये। उनका कहना है कि जब तक अन्ना अनशन नहीं तोड़ेंगे तब तक हम लोगों का भी अनशन जारी रहेगा। आलू मण्डी के सभी व्यापारी अन्ना के समर्थन में हैं। सरकार लोकपाल लाने में जितनी हीलाहवाली करेगी उतनी ही समर्थन की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जायेगी।
इस दौरान आलू आढ़ती हरीराम, रामबाबू, मुनीम, सुरेशचन्द्र वर्मा, रामेश्वर गुप्ता, आलू व्यापारी व कास्तकार रामकिशोर निवासी पट्टी प्रदुमन, मनोज चटाई वाले, सुरजीत नबावगंज आदि भारी संख्या में अन्ना के समर्थन में लोग अनशन पर बैठे।