बसपा प्रत्याशी की घोषणा के दौरान कार्यकर्ताओ में मारपीट

Uncategorized

bsp 0फर्रुखाबाद: जिस समय जोन कोआर्डिनेटर डॉ० अशोक सिद्धार्थ जिस समय अमृतपुर विधान सभा के प्रत्याशी की घोषणा कर रहे थे उसी दौरान बसपा कार्यकर्ताओ ने जमकर मारपीट हो गयी| बाद में जैसे तैसे मामले को शांत किया गया|

रोशनाबाद स्थित एक बाग में जनसभा को सम्बोधित करने बसपा कोआर्डिनेटर डॉ० अशोक सिद्धार्थ मंच पर पंहुचे तो अपने चहेते नेता को सुनने के लिये भीड़ मंच की तरफ आगे आ गयी| उसी दौरान आयोजको की तरफ से लंच पैकेट का वितरण शुरू का कर दिया गया| सुबह से खाली पेट आये कार्यकर्ताओ ने जैसे लंच पैकेट देखे उसी समय लोग खाने पर टूट पड़े| उसी दौरान एक बसपा कार्यकर्ता का मोबाइल किसी ने गायब कर दिया जिस पर पहले जमकर विवाद हुआ बाद में मारपीट शुरू हो गयी| कार्यकर्ताओ ने चप्पले तक तान दी| काफी समय दोनों पक्षों में मारपीट होती रही| बाद में कुछ बसपा नेताओ ने मामले को रफा-दफा किया|