कायमगंज(फर्रुखाबाद) : शकुंतला देवी इंटर कालेज में चल रहे एनसीसी कैडेट्स शिविर के दूसरे दिन कैडेट्स को परेड और क्वार्टर गार्ड का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान कैडेट्स ने मार्च पास्ट कर अधिकारियों को सलामी दी। शिविर में कैडेट्स ने आधुनिक हथियार चलाने के गुर भी सीखे।
नगर के शकुंतला देवी इंटर कालेज के प्रांगण में चल रहे 11 दिवसीय एनसीसी शिविर के दूसरे दिन रविवार को सीएटीसी 44 यूपी गर्ल्स कोर बटालियन के कैडेट्स को एनसीसी कैंप में सैन्य अधिकारियों ने प्रशिक्षण दिया। जिसमें कैडेट्स को रायफल को आपरेट करने, अत्याधुनिक हथियार एसएलआर का प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान परेड मैप ड्रिल, वटर क्राफ्ट आदि के बारे में जानकारी दी गई। कैडेट्स ने मैदान में मार्च पास्ट कर सैन्य अधिकारियों को सलामी दी। प्रशिक्षण देने वालो में सूबेदार हरपाल सिंह, वीके दलवी, नायब सूबेदार सीसी कन्नन, जीसीआई रितु चावला, सीमा सच्ची, हवलदार सचिन सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।